भारत की समृद्धि और सुरक्षा के लिए हर नागरिक एकजुट होकर काम कर रहा है: अमित शाह

| Published on:

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने दो अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित ‘तिरंगा उत्सव’ कार्यक्रम में भाग लिया और ‘हर घर तिरंगा’ थीम गीत को भी लांच किया। ‘हर घर तिरंगा’ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत के एक अभियान है। यह लोगों को स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘तिरंगा’ को घर लाने तथा उसे फहराने के लिए प्रेरित करता है।

इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि ये वर्ष आज़ादी के अमृत महोत्सव का वर्ष है और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ का कार्यक्रम शुरू किया है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने आह्वान किया है कि आज 2 अगस्त से सभी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगा लगायें और 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराकर पूरी दुनिया को बताएं कि मोदीजी के नेतृत्व में भारत पुन: महान बनने की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘हर घर तिरंगा अभियान’ पूरी दुनिया के लिए एक संदेश है कि भारत का हर नागरिक हमारे संविधान निर्माताओं की कल्पना और अपेक्षाओं के अनुसार भारत की समृद्धि, सुरक्षा और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम कर रहा है।
श्री शाह ने देश के युवाओं से कहा कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ आपका अभियान है, यह महान भारत की रचना का एक बार फिर से शुभारम्भ करनेवाला अभियान है। इस अभियान से जुड़कर अपने घर पर तिरंगा फहरायें और उसके साथ सेल्फी लेकर www.harghartiranga.com अपलोड कर भारत को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2014 से लेकर आज 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। दुनिया में कोई भी समस्या हो, लेकिन जब तक भारत के प्रधानमंत्री मोदीजी के विचार सामने नहीं आते, दुनिया किसी भी समस्या पर अपना विचार तय नहीं कर पाती है।

उन्होंने कहा कि यह दिन देखने के लिए ही तो लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया था। एक ऐसे भारत की रचना जो आत्मनिर्भर हो, अपने अतीत पर गौरव करता हो, अपने भविष्य के लिए न केवल आश्वस्त हो, बल्कि भविष्य की रूपरेखा भारत के युवा के दिमाग में स्पष्ट हो, ऐसे नए भारत की रचना मोदीजी के सामने, उनके नेतृत्व में और उनकी कल्पना के अनुसार हो रही है।