पांच साल फिर दीजिए, भगा दिए जाएंगे घुसपैठिये : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 9 मई को बलरामपुर, सुलतानपुर, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन मे जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस और सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा। भाजपा सरकार की उपलब्धियों को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में सिर्फ एक ही नारा चल रहा है… मोदी, मोदी, मोदी..। यह देश के हर नौजवानों के दिल से निकली आवाज है। उन्होंने कहा कि पांच साल फिर दीजिए, यकीन दिलाता हूं कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक जहां भी घुसपैठिए होंगे, भगा दिए जाएंगे।

सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी श्री जगदम्बिका पाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में श्री शाह ने कहा कि 297 संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर चुका हूं, एनडीए की सरकार बन रही है। चिलचिलाती धूप में यहां भी यह भीड़ बता रही है कि कमल खिल चुका है। उन्होंने कहा कि इतिहास में आज तक जो काम मोदीजी ने कर दिखाया, वह काम राहुल बाबा या मौनी बाबा की सरकार ने कभी नहीं किया। पुलवामा में 40 जवानों की जान गई, हमने उन्हें बता दिया कि मोदी का सीना 56 इंच का है। भाजपा ही आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना जानती है।

संतकबीर नगर में भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीन निषाद के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सवर्णों को दस फीसद आरक्षण विकास की कड़ी है। यह आरक्षण पिछड़ों का कोटा काटे बगैर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस व सपा-बसपा द्वारा मोदी के खिलाफ हर तरह की गाली का प्रयोग किया जा रहा है। पर उन्हें नहीं मालूम कि वह गालियों का कीचड़ जितना फैलाएंगे, कमल उतनी ही मजबूती से खिलेगा।

बलरामपुर और सुलतानपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस आतंकवादियों से ईलू-ईलू करते हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनते ही कश्मीर से धारा 370 उखाड़ फेकेंगे, जो देश विरोधी नारा लगाएगा वह जेल जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा-बसपा ने सब ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की, लेकिन भाजपा हमेशा राष्ट्रवाद की राजनीति करती है।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो आतंकी घुसपैठ कर जवानों के सिर काट ले जाते थे। मौनी बाबा की सरकार चुप रहती थी। वहीं, पुलवामा घटना में 40 जवानों की शहादत के बाद हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और वायुसेना को भेजकर पाक में अंदर आतंकवादियों को ठिकाने लगवा दिया। जिसके बाद पूरे देश में खुशी मनाई गई, लेकिन पाकिस्तान व सपा-बसपा एवं कांग्रेस कार्यालयों में सन्नाटा था। राहुल, माया व अखिलेश के चेहरे का नूर गायब था, क्योंकि उनका वोट बैंक नाराज हो गया था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो गया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपराधियों को उलटा लटका दिया है। गोमाता की रक्षा के लिए अवैध कत्लखाने बंद करवा दिए।