केरल भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रंजीत श्रीनिवासन की कट्टरपंथी तत्वों ने हत्या की

| Published on:

     भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री रंजीत श्रीनिवासन की 19 दिसंबर को उनकी मां और पत्नी की मौजूदगी में हत्या कर दी गई। इस हत्या में शामिल 12 अपराधियों का गिरोह मोटर साईकिल पर सवार होकर श्री श्रीनिवासन के अलाप्पुझा शहर स्थित घर पहुंचा था। भाजपा नेता श्री रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में एसडीपीआई के 11 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। एसडीपीआई के चार कार्यकर्ताओं को एंबुलेंस से पकड़ा गया। एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का राजनीतिक संगठन है। पुलिस का कहना है कि हत्या सुनियोजित थी। पुलिस को श्री रंजीत के घर की ओर जा रही छह बाइकों पर सवार 12 लोगों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसमें ये लोग हमले के बाद लौटते हुए दिखायी दे रहे हैं।

जब श्री रंजीत मॉर्निंग वॉक के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उन पर यह जानलेवा हमला हुआ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में केरल एक ऐसा राज्य बन गया है जहां कानून का राज नहीं है। उन्होंने प्रदेश ओबीसी मोर्चा के नेता श्री रंजीत श्रीनिवासन की हत्या की निंदा की। श्री नड्डा ने कहा, “ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता श्री रंजीत श्रीनिवासन की ‘कट्टरपंथी तत्वों’ द्वारा निर्मम हत्या निंदनीय है। इस तरह की कायराना हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में केरल में कानून का राज नहीं है। वे अपनी क्रूरता से हमें डरा नहीं सकते।

केंद्रीय मंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता श्री रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के पीछे एक इस्लामिक आतंकवादी समूह है, जिनकी अज्ञात लोगों ने उनके घर पर हत्या कर दी थी। केंद्रीय मंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने मांग की कि केरल सरकार अलाप्पुझा जिले में भाजपा के नेता की हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।