‘नए भारत’ के स्वप्न को ‘नई शक्ति’ मिल रही है

| Published on:

क ओर जहां हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव के दिन भारी संख्या में मतदान किया, वहीं दूसरी ओर गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार हर दिन तेज होता जा रहा है। जैसे-जैसे मतदान के दिन करीब आ रहे हैं, लोग बड़ी संख्या में चुनाव-प्रचार में भागीदारी कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रति जन-जन का समर्थन स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। पिछले तीन दशकों से गुजरात की जनता भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद एवं प्यार दे रही है तथा पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों एवं नेतृत्व के प्रति अपना अटूट विश्वास व्यक्त कर रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी के सुदृढ़ एवं दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश ने हर क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन देखा है। परिणामस्वरूप आज गुजरात

‘रोजगार मेला’ के माध्यम से युवाओं को बड़े अवसर मिल रहे हैं। सरकारी क्षेत्रों में 10 लाख रोजगार देने का प्रयास अब मिशन मोड में किया जा रहा है

अकल्पनीय ऊंचाइयों को छूते हुए बहुत कम समय में पूरे विश्व में चर्चित हुआ है। गुजरात के सबसे लंबे समय के मुख्यमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश के राजनैतिक वातावरण को परिवर्तित कर तीव्र विकास एवं सर्वांगीण प्रगति की राजनीति शुरू करने का श्रेय जाता है। जहां श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्मित ‘गुजरात मॉडल’ ने पूरे देश को प्रेरित किया है, वहीं भाजपा सरकार के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयामों को गढ़ते हुए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात विकास के विभिन्न मानदंडों पर नए रिकॉर्ड बना रहा है, प्रदेश की जनता पुनः रिकॉर्ड अंतर से भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

आज जब देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अभिनव पहलों के साथ वैश्विक मंचों पर अपनी छाप छोड़ रहा है, भारत जी-20 देशों के अध्यक्ष के रूप में विकासशील देशों के हितों को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉप-27 में भाग लेते हुए जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधित विषयों पर भारत अब अग्रणी भूमिका में है। इसी क्रम में शर्म-अल-शेख में ‘इन आवर लाईफ टाइम’ अभियान का भी शुभारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद, आतंकियों की फंडिंग, कालाधन, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे विषयों को निरंतर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाकर उन्हें वैश्विक एजेंडा पर लाने में सफल हुए हैं। भारत में ‘नो मनी फॉर टेरर’ (एनएमएफटी) का सचिवालय खोलने के प्रस्ताव से आतंकवादियों के फंडिंग पर रोक लगाने के वैश्विक प्रयास निश्चित रूप से मजबूत होंगे। स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा भारत में पहली बार निजी क्षेत्र द्वारा विकसित विक्रम सबऑर्बिटल (वीकेएस) के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण से वैश्विक अंतरिक्ष बाजार में भारत के 8 प्रतिशत भागीदारी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना अब साकार होना संभव हुआ है। वर्ष 2025 तक 60,000 उपग्रह के प्रक्षेपण के लक्ष्य को वैश्विक अंतरिक्ष व्यापार में निजी क्षेत्र की भागीदारी से संभव हो सकता है। भारतीय वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ता, युवा प्रतिभा, अभिनव स्टार्टअप्स और उद्यमी विभिन्न क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा कर रहे हैं एवं वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

आज जब भारत देश के कमजोर वर्गों की चिंता करते हुए आगे बढ़ रहा है, नए अवसरों के निर्माण के प्रयास तथा किसान, मजदूर, गरीब, महिला एवं युवा के सशक्तीकरण से देश में आशा की नई किरण जगी है। एक ओर जहां किसानों के खातों में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 12वीं किस्त जा चुकी है, खाद में अभूतपूर्व सब्सिडी दी जा रही है। तथा एमएसपी के अंतर्गत भारी खरीद हो रही है, वहीं दूसरी ओर ‘रोजगार मेला’ के माध्यम से युवाओं को बड़े अवसर मिल रहे हैं। सरकारी क्षेत्रों में 10 लाख रोजगार देने का प्रयास अब मिशन मोड में किया जा रहा है। उद्यमशील युवाओं के लिए अनेक नए अवसरों के निर्माण से ‘नए भारत’ के स्वप्न को ‘नई शक्ति’ मिल रही है। ‘पंच प्रण’ के नए संकल्प से ‘अमृतकाल’ में आज जब देश आगे बढ़ रहा है, देश के कोने-कोने में भारत के लिए बढ़ता जनसमर्थन स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात के चुनाव-प्रचार में जनता का अद्भुत प्यार एवं आशीर्वाद को देखकर यह कहा जा सकता है कि इन प्रदेशों में भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनना तय है।

  shivshaktibakshi@kamalsandesh.org