‘बिहार की जनता ने राज्य में पूर्ण बहुमत से कमल खिलाने का निर्णय ले लिया है’

| Published on:

विशाल जनसभा, वैशाली लोकसभा (बिहार)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 3 जनवरी, 2023 को पारू हाईस्कूल, वैशाली लोकसभा (मुजफ्फरपुर जिला, बिहार) में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और बिहार की जनता से भ्रष्टाचारी महाठगबंधन वाली सरकार को उखाड़ फेंककर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजनवाली विकासोन्मुखी सरकार बनाने का आह्वान किया।

भाजपा बिहार की जनता के साथ पूरी ताकत से खड़ी

श्री नड्डा ने कहा कि आज की रैली में वैशाली की जनता ने जिस तरह से उत्साह, उमंग और भाजपा के प्रति समर्थन का इजहार किया है, उससे यह निश्चित हो गया है कि बिहार बदलाव चाहता है, बिहार नई उमंगों के साथ खड़ा होना चाहता है। बिहार की महान जनता ने राज्य में पूर्ण बहुमत से कमल खिलाने का निर्णय ले लिया है। भाजपा बिहार की जनता के साथ पूरी ताकत से खड़ी है।

नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज की ओर धकेला

नीतीश कुमार पर करारा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज की ओर धकेलकर बिहार की जनता के जनादेश का निरादर किया है, बिहार के जनादेश का अपमान किया है और बिहार की जनता को धोखा दिया है। आने वाले चुनाव में प्रजातांत्रिक तरीके से बिहार की जनता इस अपमान का करारा जवाब देगी, यह लोकतंत्र की धरा वैशाली का आह्वान है।

एनडीए सरकार में विकास तेज गति से

उन्होंने कहा कि हम बिहार में सत्ता भोगने या कुर्सी पर बैठने नहीं आये थे, बल्कि हम बिहार की जनता की सेवा करने आये थे और जनता की सेवा ही हमारा एकमात्र ध्येय है। हमने एनडीए की सरकार में पटना एम्स की व्यवस्था में सुधार किया, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध कराये, पीएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनवाया, पीएमसीएच को लगभग 5,000 करोड़ रुपये की राशि दी और दरभंगा एम्स के लिए 1,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया, कई पुल और ओवरब्रिज का निर्माण कराया। बिहार में जब एनडीए की सरकार होती है तो विकास तेज गति से होता है लेकिन सरकार से भाजपा के हटते ही विकास अवरुद्ध हो जाता है, विकास कार्य रुक जाते हैं क्योंकि यहां वर्तमान में सत्ता में बैठे लोग विकास करना ही नहीं चाहते।

बिहार की क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त

जदयू और राजद गठबंधन पर बरसते हुए श्री नड्डा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मैंने बिहार की जनता को आगाह किया था कि अगर बिहार में गलती से भी राजद की सरकार आई तो बिहार एक बार फिर जंगलराज की ओर चला जाएगा। बिहार की सरकार में राजद के आते ही हत्या, लूट, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बिहार की क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रशासन लाचार हो गया है। पता ही नहीं चल रहा कि सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा है? बिहार में किसका शासन है और कौन-सा सुशासन? प्रशासनिक कार्य ठप्प-से हो गए हैं। केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की मदद के बावजूद बिहार में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं।

बिहार में भाजपा सरकार बननी चाहिए

श्री नड्डा ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार में विशुद्ध रूप से भाजपा की सरकार बननी चाहिए। समय आ गया है कि अब भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़कर बिहार का नेतृत्व करे और बिहार को विकास की राह पर तेज गति से आगे लेकर जाए। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष श्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राज्य, क्लस्टर प्रभारी और केंद्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार, सांसद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रविशंकर प्रसाद, मुजफ्फरपुर से सांसद श्री अजय निषाद, बिहार के प्रभारी श्री विनोद तावड़े, सह-प्रभारी श्री हरीश द्विवेदी, राज्य के संगठन महामंत्री श्री भीखूभाई दलसानिया, पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, श्री मंगल पांडे, सैयद शाहनवाज हुसैन एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉ. संजय मयूख सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता तथा बड़ी संख्या में लोग रैली में उपस्थित थे।