केंद्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी के स्थायी परिसर का किया शिलान्यास

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 20 मई को गुजरात के द्वारका में 470 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी के स्थायी परिसर का शिलान्यास किया।

अपने संबोधन में श्री शाह ने कहा कि विषम मौसम और भौगोलिक परिस्थिति में तटीय सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 450 एकड़ से अधिक भूमि पर राष्ट्रीय कोस्टल पुलिस अकादमी बनाने की आज शुरुआत यहां की गई है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देश की सीमाओं की सुरक्षा मज़बूत हुई हैं और सीमाओं और देश के नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं।

श्री शाह ने कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नेशनल कोस्टल पुलिस अकादमी को मंज़ूरी दी और इसे श्री कृष्ण की नगरी में स्थापित करने का निर्णय किया गया। श्री शाह ने कहा कि पूरे देश में कुल तटीय पुलिसकर्मियों की संख्या लगभग 12 हज़ार है और इस अकादमी के पूरी तरह परिचालन में आने के बाद यहां एक साल में 3,000 लोगों के प्रशिक्षण की व्यवस्था हो जाएगी।