डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों और आदर्शों से देश के लाखों लोगों को प्रेरणा मिलती है : नरेन्‍द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 6 जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होंने साहसिक प्रयास किए।

  • श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर मैं नमन करता हूं। वे एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने देश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया।’’
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता को मजबूत करने के लिए साहसिक प्रयास किए।
  • उन्होंने कहा, ‘‘उनके विचारों और आदर्शों से देश के लाखों लोगों को प्रेरणा मिलती है।’’