मिजोरम में भूकंप के तेज झटके : मकानों एवं सड़कों में पड़ी दरारें प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने की मुख्‍यमंत्री से बात

| Published on:

भूंकप के तेज झटके 22 जून की सुबह मिजोरम में महसूस किए गए। राज्‍य में भूकंप चंपई से 27 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍कैल पर 5.5 रही। यहां मकानों में दरार आ गई, सड़कों को भी नुकसान पहुंचा।

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने मिज़ोरम के मुख्यमंत्री श्री जोरामथंगा से भूकंप के बाद की स्थिति जानने के लिए फोन पर बातचीत की। इस दौरान श्री मोदी ने केंद्र से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
  • केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री श्री जोरमथंगा से बात कर स्थिति की समीक्षा की। गृह मंत्री ने उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और राज्य के लोगों की सुरक्षा और सलामती की कामना भी की।
  • मुख्यमंत्री श्री जोरमथंगा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का मिजोरम को हरसंभव सहायता देने के आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया।