राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

| Published on:

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। प्रसार भारती के प्रारंभिक अनुमान से यह आंकड़ा मिला है। पिछले दिनों प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि दर्शकों की यह संख्या दूरदर्शन के सीधे प्रसारण को देखने वालों की है जिसे पांच अगस्त को सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मुख्य समारोहों के दौरान करीब 200 टीवी चैनलों ने प्रसारित किया।

  • उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप भारत में टीवी की दुनिया में समारोह को दर्शकों द्वारा कुल 7 अरब मिनट से ज्यादा देखा गया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रारंभिक अनुमान के अनुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा।
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री मोदी ने मंदिर निर्माण के लिये पहली शिला रखी।