अब चारधाम यात्रा होगी और आसान, चंबा में 3 महीने में तैयार होगी 440 मीटर सुरंगः नितिन गडकरी

| Published on:

अब चारधाम की यात्रा करने वालों को काफी आसानी होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी इस योजना के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने व्यस्त चंबा शहर के नीचे हाइवे पर 440 मीटर लंबी सुरंग खोद ली है।

  • 26 मई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बीआरओ को बधाई देते हुए कहा, ‘‘मैं इस वैश्विक महामारी के बीच राष्ट्र निर्माण में अपने असाधारण योगदान के लिए पूरी बीआरओ टीम को बधाई देता हूं। केदारनाथ में तबाही आने के बाद से ही चारधाम के लिए सभी मौसम में संपर्क स्थापित करने को लेकर प्रतिबद्ध थे और इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’ बीआरओ ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-94 पर ऋषिकेश-धारसू रोड पर चंबा शहर के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग तैयार की है। इसके जरिए सभी मौसम में चारधाम – गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री और बद्रीनाथ तक पहुंचा जा सकता है।
  • श्री गडकरी ने कहा कि निर्धारित तिथि से 3 महीने पहले ही अक्टूबर 2020 में सुरंग से यातायात शुरू हो जाएगा।