सैम पित्रोदा पर जेटली का हमला, ‘जिन्हें भारत की समझ नहीं, वे सुरक्षा-नीति की बात करते हैं’


Posted in:
03 Apr, 2019
Posted in:
03 Apr, 2019

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह भी कहा, ‘अगर गुरु ऐसा हो तो शिष्य कितना निकम्मा निकलेगा, ये देश को आज भुगतना पड़ रहा है.’

बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी शुक्रवार को कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर उनके बयान को लेकर निशना साधा. पाकिस्तान में जैश के ठिकाने पर वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाने पर पित्रोदा को घेरते हुए अरुण जेटली ने कहा, ‘जिन्हें भारत की समझ ही नहीं है, वे देश की सुरक्षा और नीति की बात कर रहे हैं.’ उन्होंने यह भी कहा ‘अगर गुरु ऐसा हो तो शिष्य कितना निकम्मा निकलेगा, ये देश को आज भुगतना पड़ रहा है.’

बीजेपी नेता अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को क्रिकेटर गौतम गंभीर को पार्टी में ज्वाइन कराया. इसके बाद सैम पित्रोदा के बयान  पर पलटवार करते हुए जेटली ने कहा कि ‘जिनको सुरक्षा की समझ नहीं है, वे बयान दे रहे हैं. आतंक के मुद्दे पर पूरी दुनिया ने भारत का साथ दिया है. सिर्फ कांग्रेस और पाकिस्तान को एयरस्ट्राइक गलत लग रही है.’ उन्होंने कहा, ‘सैम पित्रोदा का आज का बयान ये दिखलाता है कि हमने जो किया वो गलत था. जबकि ऐसा तो विश्व के किसी देश, यहां तक कि OIC ने भी नहीं कहा, केवल पाकिस्तान ने ये बात कही. पित्रोदा का आज का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’

जेटली ने आगे कहा कि नया भारत घर में घुसकर आतंकियों को मारता है. बैकफुट पर खेलकर आतंक से नहीं जीता जा सकता है. आतंकियों को नुकसान होने से कांग्रेस को तकलीफ हुई है. उन्होंने कहा कि भारत 26/11 (मुंबई हमला) से पहले से आतंक से लड़ रहा था और हमेशा यही होता था कि वो आते थे और मारकर चले जाते थे. लेकिन पीएम मोदी जी ने बड़ा काम किया है. अब जहां से आतंक की शुरुआत होती है, हम उसका अंत करने वहीं जाएंगे और दुनिया में इसकी सराहना हुई है. हमने सिर्फ टेररिज्म पर फोकस किया और सफल होकर वापस आए.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी नेता और ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान के बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है, ‘अगर उन्होंने (भारतीय वायुसेना) 300 आतंकी मारे हैं तो ठीक है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप मुझे इसके और तथ्य मुहैया करा सकते हैं. इसे पुख्ता कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इस एयरस्ट्राइक को लेकर दूसरा ही पक्ष है. भारत के लोगों को भारतीय वायुसेना की ओर से की गई इस कार्रवाई के तथ्य जानने का अधिकार है.

सैम पित्रोदा ने कहा है, ‘मैं इस बारे में कुछ अधिक जानना चाहता हूं क्योंकि मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स समेत अन्य अखबारों में कुछ रिपोर्ट पढ़ी हैं. क्या हमने सच में हमला किया? क्या हमने सच में 300 आतंकियों को मारा? मैं यह नहीं जानता.’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘एक नागरिक होने के कारण मुझे यह जानना का हक है और अगर मैं इसके बारे में पूछ रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रवादी नहीं हूं या इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इस तरफ हूं या उस तरफ.’

Source : ZeeNews