भाजपा कार्यकर्ता ‘श्वेत पत्र’ को पंचायत एवं बूथ स्तर तक जनता के बीच ले जाएं

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का समापन-सत्र में उद्बोधन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन 18 फरवरी, 2024 को समापन सत्र में उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए संगठन सर्वोच्च प्राथमिकता है। याद होगा कि यूपीए के प्रधानमंत्री से लेकर अन्य विपक्षी दलों से बने प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के राजनीतिक अधिवेशन में कुछ समय के लिए शामिल होते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधान सेवक के रूप में सफलतापूर्वक देश में जनकल्याण एवं विकास के काम करते हुए पार्टी का कुशल मार्गदर्शन भी किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान शुरू से अंत तक बैठे रहे और हम सभी का मार्गदर्शन भी किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा नेतृत्व हम लोगों को मिला है, जो संगठन को लगातार दिशा एवं दृष्टि देते रहे हैं।

हम यहां श्री नड्डा द्वारा समापन-सत्र में प्रस्तुत उद्बोधन के प्रमुख अंश प्रकाशित कर रहे हैं:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 18 फरवरी, 2024 को दिल्ली के ‘भारत मंडपम’ में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र में अधिवेशन का संक्षिप्त ब्योरा देते हुए कहा कि भाजपा के सभी लोग, आप और हम भी, अधिवेशन में पारित प्रस्ताव को गहराई से पढ़कर जनता के बीच ले जाएं। ये प्रस्ताव आने वाले चुनाव में एक मंत्र के रूप में काम करेगा।

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में अनेक दृष्टि से योजनाओं से लेकर भारतीय जनता पार्टी की राजनैतिक दृष्टि तक, पार्टी समाज के हर वर्ग के लिए पार्टी के काम आदि के बारे में विस्तृत चर्चा हुई है। हर छोटी-बड़ी बात की बारीकियों के बारे में इतने बड़े अधिवेशन में वृहत रूप से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की योजनाएं और चुनाव की दृष्टि से होने वाले कार्यों के बारे में चर्चा की गयी। इस बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। जिसमें सभी प्रदेश भाजपा के अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों, 543 लोकसभा क्षेत्र की दृष्टि से बने हुए 160 कलस्टर के नेतृत्वकर्ताओं के साथ विस्तृत रूप से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हम लोगों को पहले जो सुझाव दिए थे, उस सुझाव को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मेहनत से जमीनी स्तर पर उतारने के बारे में भी पदाधिकारियों की बैठक में चर्चा हुई। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जहां गंभीर राजनीतिक चर्चाएं, इतने बड़े अधिवेशन में, पूरी ताकत के साथ सभी को समावेश कर किया जाता है।

श्री नड्डा ने कहा कि मैंने अधिवेशन के शुभारम्भ भाषण में कहा था कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए संगठन सर्वोच्च प्राथमिकता है। याद होगा कि यूपीए के प्रधानमंत्री से लेकर अन्य विपक्षी दलों से बने प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के राजनीतिक अधिवेशन में कुछ समय के लिए शामिल होते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधान सेवक के रूप में सफलतापूर्वक देश में जनकल्याण एवं विकास के काम करते हुए पार्टी का कुशल मार्गदर्शन भी किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान शुरू से अंत तक बैठे रहे

राष्ट्रपति के अभिभाषण का एक-एक वाक्य सरकार की उपलब्धियों को बताता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण को अच्छे ढंग से पढ़कर भाजपा कार्यकर्ता उसका भी उपयोग करते हुए हर पंचायत और हर बूथ पर परिचर्चा करें। साथ ही, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लोकसभा एवं राज्यसभा में दिए गए उद्बोधन को भी पढ़कर परिचर्चा करें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सदन को बताया है कि कैसे विपक्ष ने निचले स्तर पर पहुंचकर देश के साथ अन्याय किया है। इन सभी तथ्यों को डाक्यूमेंट के रूप में आप सबको मिलेगा

और हम सभी का मार्गदर्शन भी किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा नेतृत्व हम लोगों को मिला है, जो संगठन को लगातार दिशा एवं दृष्टि देते रहे हैं।

श्री नड्डा ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज सुबह अधिवेशन में ‘देश की आशा और विपक्ष की निराशा’ को दूसरे प्रस्ताव के रूप में रखा है। मैं चाहूंगा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता इस प्रस्ताव को गहराई से पढ़ें। साथ ही, केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह जी द्वारा प्रस्ताव पेश करते हुए जो वक्तव्य दिए गए, उसे भी जनता के बीच ले जाएं। श्री अमित शाह जी ने अपने वक्तव्य में पिछले दस सालों के दौरान विपक्ष के नकारेपन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की है। नकारेपन शब्द कहना अच्छा नहीं है, लेकिन इससे ऊपर का शब्द मिलता नहीं है।

श्री अमित शाह जी के वक्तव्य को जनता के बीच पहुंचाने का आग्रह करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह का वक्तव्य भी हम सभी के लिए टॉकिंग प्वाइंट्स है। उनके संबोधन के अंश से टॉकिंग प्वाइंट्स निकालकर राजनीतिक चर्चा में जिक्र करें, राजनीतिक चर्चा में जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हैं, वहीं विपक्ष के नकारेपन को भी सबके सामने उजागर करें। साथ ही, विपक्ष के अकर्मण्य नेताओं की सच्चाई को भी सबके सामने लाने की जरूरत है। विपक्ष ने पिछले दस सालों में विपक्ष की भूमिका भी सही ढंग से नहीं निभाई है, उसे भी लोगों के सामने पूरी स्पष्टता के साथ रखना है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को अधिवेशन में रखे गए प्रस्ताव का उपयोग करते हुए आगे बढ़ना है। श्रीराम जन्मभूमि पर आए प्रस्ताव को भी भाजपा कार्यकर्ता समय समय पर उपयोग कर सकते हैं।
अधिवेशन के पहले दिन लाए गए राजनैतिक प्रस्ताव के बारे में बताते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने अधिवेशन के पहले दिन ‘विकसित भारत, मोदी की गारंटी’ का राजनैतिक प्रस्ताव रखा। उस प्रस्ताव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों एवं योजनाओं की उपलब्धियां को रखा गया।

वहीं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अधिवेशन में आर्थिक दृष्टि से भारत कैसे सबल एवं मजबूत और दुनिया में मजबूत अर्थनीति के साथ खड़ा हुआ है, इस बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारियां दी। भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित हुए प्रस्ताव को गहराई से पढ़कर अपने प्रदेश एवं अपने अपने बूथ पर जरूर चर्चा करें। प्रस्ताव को बुलेट प्वाइंट्स बनाकर लोगों के बीचे रखने का प्रयास करें, जो छोटे-छोटे प्वाइंट्स में हों और जिसे सभी लोग सरलता से समझ सकें, ताकि लोग समझ सकें कि कैसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों एवं योजनाओं से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

भाजपा कार्यकर्ताओं को सुझाव देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का एक-एक वाक्य सरकार की उपलब्धियों को बताता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण को अच्छे ढंग से पढ़कर भाजपा कार्यकर्ता उसका भी उपयोग करते हुए हर पंचायत और हर बूथ पर परिचर्चा करें। साथ ही, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लोकसभा एवं राज्यसभा में दिए गए उद्बोधन को भी पढ़कर परिचर्चा करें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सदन को बताया है कि कैसे विपक्ष ने निचले स्तर पर पहुंचकर देश के साथ अन्याय किया है। इन सभी तथ्यों को डाक्यूमेंट के रूप में आप सबको मिलेगा।

श्री नड्डा ने कहा कि यूपीए सरकार के दस वर्षों के दौरान आर्थिक दृष्टि से घपले, भ्रष्टाचार और कुशासन हुए, उसका विस्तृत ब्योरा श्वेत पत्र के रूप में जारी किया गया है। श्वेत पत्र में इसका बिंदुवार और विस्तृत ब्योरा भी दिया गया है। भाजपा कार्यकर्ता इस श्वेत पत्र को पंचायत एवं बूथ स्तर तक जनता के बीच सही ढंग से ले जाएं।