विकसित भारत — मोदी की गारंटी

| Published on:

2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के साथ भारत की छवि एक सक्षम एवं सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरी

‘भारत मंडपम’, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन 17 फरवरी, 2024 को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ‘विकसित भारत—मोदी की गारंटी’ प्रस्ताव प्रस्तुत किया, इसका समर्थन केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण तथा मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने किया। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन इस बात में अटूट विश्वास व्यक्त करता है कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार 3.0 देश में विकास की गति और तेज करते हुए सफलता के नए रिकॉर्ड बनाएगी। भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन अपने सर्वोच्च नेता और देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को विश्वास दिलाता है कि पार्टी का पूरा संगठन, एक-एक कार्यकर्ता समर्पित भाव से उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए कटिबद्ध है, ताकि 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो सके।

हम प्रस्ताव का पूरा पाठ यहां प्रकाशित कर रहे हैं:

दरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कालजयी नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के साथ भारत की छवि एक सक्षम और सशक्त राष्ट्र की उभरकर आई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्ष ‘रामराज्य’ की परिकल्पना को जमीन पर उतारने वाले रहे हैं। देश ने इस दौरान सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का एक अविरल सफ़र तय किया है।

प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर देश ने ‘पंच प्रण’ लेते हुए गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाई है, अपनी विरासतों पर गर्व करना सीखा है, ‘विकसित भारत’ के लिए अंगड़ाई लेना शुरू किया है, हर मोर्चे पर एकता व एकजुटता का प्रदर्शन किया है और देश के नागरिक भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर सजग हुए हैं। इन 10 वर्षों में भारत ने देश की महान लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक परंपराओं के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया है। बीते 10 वर्षों में देश की जनता ने ‘मोदी की गारंटी’ को घर-घर पहुंचते देखा और इन गारंटियों के बल पर देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर िनकले। उनके नेतृत्व में बीते 10 साल में चुनावी सफलता के भी नए आयाम गढ़े गए और कच्छ से लेकर कामरूप तक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारतीय जनता पार्टी तक भाजपा हर दिल की धड़कन बनी। राष्ट्रीय महाधिवेशन भाजपा की इस विजय यात्रा के लिए भी अपने सर्वोच्च नेता और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है और उन्हें साधुवाद देता है।

उपलब्धियों भरे 10 वर्ष और मोदी की गारंटी

कई सरकारों के कार्यकाल में 1-2 ऐतिहासिक कार्य होते हैं जो याद रखने योग्य होते हैं लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 वर्षों में सैकड़ों ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए, जिसने न केवल दो तिहाई नागरिकों का जीवन स्तर ऊपर उठा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देश पहले से ज्यादा सुरक्षित और निर्णायक बना, बल्कि दुनिया में देश ने नेतृत्व का एक नया अध्याय भी जोड़ा। आज जब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है। विगत 10 वर्षों में देश ने असीमित उपलब्धियों का साक्षात्कार किया है, उसे कुछ शब्दों में बयां करना मुमकिन ही नहीं है। एक-एक उपलब्धि पर पूरी-पूरी किताब लिखी जा सकती है। देश उन निर्णायक क्षण का भी गवाह बना जब वे फैसले लिए गए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। धारा 370 का निरस्तीकरण, अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर का बनना

विगत 10 वर्षों में देश ने असीमित उपलब्धियों का साक्षात्कार किया है, उसे कुछ शब्दों में बयां करना मुमकिन ही नहीं है। एक-एक उपलब्धि पर पूरी-पूरी किताब लिखी जा सकती है। देश उन निर्णायक क्षण का भी गवाह बना जब वे फैसले लिए गए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। धारा 370 का निरस्तीकरण, अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर का बनना और उनमें रामलला का विराजमान होना, ट्रिपल तलाक का खात्मा, जीएसटी का कार्यान्वयन, नागरिकता संशोधन क़ानून, नया संसद भवन, संसद भवन में सेंगोल का स्थापित होना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता, चंद्रयान जैसी कई ऐसी उपलब्धियां बनीं, जो इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित की जायेगीं

और उनमें रामलला का विराजमान होना, ट्रिपल तलाक का खात्मा, जीएसटी का कार्यान्वयन, नागरिकता संशोधन क़ानून, नया संसद भवन, संसद भवन में सेंगोल का स्थापित होना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता, चंद्रयान जैसी कई ऐसी उपलब्धियां बनीं, जो इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित की जायेंगी। स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नमामि गंगे और G20 ने देश में सहभागिता का नया अध्याय शुरू किया। कोविड प्रबंधन में जन-भागीदारी और सरकार के प्रबंधन की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है। हजार वर्ष बाद भी जब लोग चर्चा करेंगे, तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इस कालजयी कालखंड की चर्चा करते नहीं थकेंगे।

‘मोदी गारंटी’ ने हमारी सरकार में सेनिटेशन कवरेज 40 परसेंट से 100 पर्सेंट तक पहुंची है। हमने 17 करोड़ अधिक गैस कनेक्शन दिए। शहरी गरीबों के लिए हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए। 50 करोड़ से अधिक लोगों के पास आज बैंक खाता है। इन 51 करोड़ बैंक एकाउंट में 2 लाख 08 हजार 855 करोड़ रुपये जमा हैं। जन-धन, आधार और मोबाइल ने न केवल सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में से लीकेज को ख़त्म किया है, बल्कि सब लाभार्थियों को उनका हक़ बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके एकाउंट में पहुंच रहा है। इनमें से आधे बैंक एकाउंट महिलाओं के हैं। 13.91 करोड़ से अधिक परिवारों को पीने का शुद्ध जल पानी नल से मिल रहा है। 55 करोड़ से अधिक गरीबों को आयुष्मान भारत कार्ड मिला है। 11 करोड़ से अधिक शौचालय बने हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज की सुविधा दी गई है। अब इसे अगले 5 साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। मिलेट्स को बढ़ावा देने से देश के लगभग 3 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों का कल्याण हुआ है। भाजपा का यह राष्ट्रीय महाधिवेशन इस गरीब कल्याण योजना के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में देश पहले से ज्यादा सुरक्षित हुआ है और आतंकवाद पर करारा प्रहार किया गया है। भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया, लेकिन विपक्ष ने सेना के जवानों की वीरता पर प्रश्नचिह्न लगाए। ये नया भारत है जिसके दम पर पाकिस्तान से अभिनंदन की वापसी होती है, तो क़तर से मौत की सजा पाए हमारे पूर्व नौसैनिकों की भी। आज दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे भारतीय को यह विश्वास है कि यदि वे किसी भी परेशानी में फंसेंगे, तो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार उन्हें बाहर निकाल ही लेगी। इसकी बानगी हमने रूस-यूक्रेन युद्ध, ईराक, सीरिया, यमन और कोविड के समय भी देखा। देश को जाज्वल्यमान नेतृत्व देने के लिए भाजपा का यह राष्ट्रीय महाधिवेशन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

कांग्रेस सरकारों ने 40 वर्षों तक ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता नहीं देकर पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय किया, श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पहले ही कार्यकाल में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़े वर्ग का सम्मान किया। कांग्रेस सरकारों ने 40 वर्षों तक ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को लटकाए रखा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही झटके में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू कर देश की सेवा में जी-जान से जुटे रहने वाले भूतपूर्व सैन्यकर्मियों के साथ न्याय किया। हमने वो समय भी देखा जब सदन में कांग्रेस सरकार के एक प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद न केवल शाहबानों के साथ अन्याय किया, बल्कि ट्रिपल तलाक को मंजूरी देकर देश की लाखों मुस्लिम महिलाओं के साथ भी अन्याय होने दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘ट्रिपल तलाक’ ख़त्म कर मुस्लिम बहनों को भी न्याय दिलाई। पहले महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन नहीं मिलता था। हमारी सरकार ने भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान किया।

कांग्रेस सरकारें बॉर्डर का विकास नहीं करने की रणनीति पर चलती थीं, जिससे देश को भारी नुकसान हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने न केवल बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती दी, बल्कि वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज योजना से देश के हर नागरिक को सीमावर्ती गांवों में रहने वाले अपने भाइयों से जोड़ा तथा बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोगों के साथ होने वाले अन्याय को ख़त्म किया। भाजपा का यह राष्ट्रीय महाधिवेशन देश का मार्गदर्शन करने वाले अपने सर्वोच्च नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

धारा 370 का निरस्त होना

कांग्रेस की वोटबैंक और तुष्टीकरण की लालच में धारा 370 और 35A ने जम्मू-कश्मीर को भारत से दूर कर दिया था। जनसंघ की स्थापना काल से ही हम देश में दो विधान, दो प्रधान और दो संविधान के खिलाफ थे। हमारे संस्थापक और भारत माता के सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमारे हजारों कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए योगदान दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस अन्याय को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को न्याय दिया। देश में One Nation, One Constitution का सपना साकार हुआ। आज लाल चौक पर तिरंगा शान से लहरा रहा है।

कांग्रेस की वोटबैंक और तुष्टीकरण की लालच में धारा 370 और 35A ने जम्मू-कश्मीर को भारत से दूर कर दिया था। जनसंघ की स्थापना काल से ही हम देश में दो विधान, दो प्रधान और दो संविधान के खिलाफ थे। हमारे संस्थापक और भारत माता के सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमारे हजारों कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए योगदान दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस अन्याय को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को न्याय दिया। देश में One Nation, One Constitution का सपना साकार हुआ। आज लाल चौक पर तिरंगा शान से लहरा रहा है

देश के क़ानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते थे। जम्मू-कश्मीर से भयावह पलायन ने हर भारतवासी के दिल को झकझोर कर रख दिया था। धारा 370 और 35A ने जम्मू-कश्मीर को ऐसा प्रदेश बना दिया, जहां खुलेआम आतंकवाद और अलगाववाद पनपा और किसी में भारत का झंडा बुलंद करने की हिम्मत नहीं थी। 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का नेटवर्क तबाह हो गया है। पत्थरबाजी और हिंसा जैसी चीजें अब खत्म हो गई हैं। इससे राज्य में रिकॉर्ड 1.88 करोड़ पर्यटक आए और पर्यटन के क्षेत्र में वृद्धि हुई है। 2018 में जम्मू-कश्मीर में 199 युवा आतंकवादी बने थे, ये संख्या 2023 में घटकर 12 रह गई है। जम्मू-कश्मीर में बीते 3 दशकों की उथल-पुथल के बाद आम लोग सामान्य रूप से जीवन जी रहे हैं।

धारा 370 खत्म होने के बाद राज्य में शांति और विकास को लोग महसूस कर रहे हैं। अब वहां केंद्र के कानून लागू हो रहे हैं। बिजनेसमैन वहां इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। पर्यटन भी बढ़ रहा है। पहले वहां हाईकोर्ट के जज राज्य के संविधान की शपथ लेते थे। अब उन पर देश का संविधान लागू करने का दायित्व है। जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने और वहां से आतंकवाद और अलगाववाद को ख़त्म कर विकास की धारा बनाने के लिए भाजपा का यह राष्ट्रीय महाधिवेशन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर

भारतीय जनता पार्टी अपनी स्थापना काल से ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए कटिबद्ध थी। हम में से किसी ने भी ये सोचा नहीं था कि ऐसा भी समय आयेगा, जब अयोध्या में भव्य मंदिर बनेगा और रामलला अपने घर में विराजमान होंगे, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर भारतवासी का सपना साकार हुआ और वह अविस्मरणीय तारीख 22 जनवरी, 2024 भी आ गई जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के बाल रूप विग्रह रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई।

श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जन-जन का त्योहार बनाया। उन्होंने न केवल 11 दिनों तक सभी यम-नियम का पालन कर स्वयं से सनातन संस्कृति के महत्तम अनुष्ठान का आदर्श उदाहरण स्थापित किया, बल्कि वे 11 दिनों तक प्रभु श्रीराम से जुड़े हर मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके आह्वान पर स्वच्छ तीर्थस्थल अभियान ने कुछ ही दिनों में देश में आस्था के सभी प्रमुख केंद्रों का कायाकल्प कर दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल प्रभु श्रीराम का मंदिर ही नहीं बना है, बल्कि उन्होंने रामराज्य की परिकल्पना को भी अक्षरशः पिछले 10 वर्षों में जमीन पर उतारा है। आने वाले समय में जब भी चर्चा होगी तो इस समय को इतिहासकार भारत की सभ्यतागत विरासत की निरंतर पुनः खोज में एक मील का पत्थर मानेंगे। भूमिपूजन के 4 साल से भी कम समय में रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो पाए, इसके लिए यह राष्ट्रीय महाधिवेशन अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

G-20 का सफल आयोजन

बीते वर्ष भारत ने भारत ने दुनिया के लिए बहुत कठिन समय के दौरान जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर और इसे सफल बनाकर इतिहास रच दिया। शानदार मेजबानी और नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन (एनडीएलडी) को सर्वसम्मति के साथ स्वीकारे जाने के लिए भारत की मेहमाननवाजी और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दुनिया भर में तारीफ हुई। सभी वैश्विक चिंताओं को दूर करने और सभी विकासात्मक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर 100 फीसदी सहमति बनाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन भारत ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इसे कर दिखाया। इतना ही नहीं, इस शिखर सम्मेलन में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर अफ्रीकन यूनियन भी G-20 का अभिन्न अंग बना। ‘भारत ग्लोबल साउथ’ की आवाज बना। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने G-20 को जन-जन का कार्यक्रम बनाया। पूरी दुनिया ने भारत की मेजबानी की सराहना की। भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन देश को यह महान उपलब्धि दिलाने के लिए अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

विधानसभा चुनाव और उप-चुनाव

बीते 10 वर्षों में देश ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के बीच ‘एंटी इनकम्बेंसी’ के बजाय ‘प्रो-इनकम्बेंसी’ का नया आयाम गढ़ते देखा। Head Of The Government के तौर पर लगातार काम करते हुए आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 वर्ष पूरे किये हैं। उन्होंने 13 साल तक गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की और 10 वर्षों से वे देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित कर रहे हैं। हम अक्सर कई एक्सपर्ट्स को सुनते हैं कि कोविड के बाद दुनिया भर में सरकारों पर भरोसा कम हुआ है, लेकिन भारत में भारत सरकार पर देश के लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है। देश की जनता को हमारी सरकार के intent और

बीते 10 वर्षों में देश ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के बीच ‘एंटी इनकम्बेंसी’ के बजाय ‘प्रो-इनकम्बेंसी’ का नया आयाम गढ़ते देखा। Head Of The Government के तौर पर लगातार काम करते हुए आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 वर्ष पूरे किये हैं। उन्होंने 13 साल तक गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की और 10 वर्षों से वे देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित कर रहे हैं। हम अक्सर कई एक्सपर्ट्स को सुनते हैं कि कोविड के बाद दुनिया भर में सरकारों पर भरोसा कम हुआ है, लेकिन भारत में भारत सरकार पर देश के लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है

commitment दोनों पर पूरा भरोसा है। इसलिए हमारी सरकार में प्रो-इनकम्बेंसी बना, क्योंकि हमारी सरकार ने गवर्नेंस में जनभावनाओं को प्राथमिकता दी है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार देशवासियों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील हैं और उसने लोगों की जरूरतों और लोगों के सपनों, दोनों को पूरा करने पर ध्यान दिया है। इसका परिणाम यह हुआ कि पिछले 10 साल में देश में जितने भी लोक सभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, उप-चुनाव या स्थानीय निकाय चुनाव हुए, उनमें से अधिकतर में देश की जनता ने बार-बार भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है। गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, छत्तीसगढ़, बिहार, असम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय — हर जगह देश की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में अटूट विश्वास जताते हुए भाजपा को सेवा का मौक़ा दिया है।

देश की जनता ने जहां भी कांग्रेस को चुना, कुछ ही दिनों में उनका कांग्रेस की सरकारों से मोहभंग हो गया और वहां भी वापसी हुई। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान इस बात का गवाह है। जहां भाजपा अब तक सत्ता में नहीं आ पाई, वहां भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। पश्चिम बंगाल में भाजपा ने 3 से 77 सीटों का सफ़र तय किया और मुख्य विपक्षी पार्टी बनी, तेलंगाना में भाजपा ने 1 से 8 का सफ़र तय किया, तमिलनाडु और केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया और पुदुच्चेरी में भी भाजपा की सरकार बनी। सिक्किम, नागालैंड एवं पुदुच्चेरी से राज्यसभा में भाजपा के सांसद निर्वाचित हुए।

पिछले साल देश में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें से 6 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में भाजपा की सरकार बनी। इन चुनावों ने दिखा दिया कि देश की जनता को केवल और केवल ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा है। चुनाव परिणामों ने घमंडिया गठबंधन द्वारा समाज में विभाजन की जाति आधारित राजनीति को भी करारा जवाब दिया। मध्य प्रदेश में भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए 48.62% वोट शेयर के साथ 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस केवल 66 पर सिमट गई। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 90 में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की। भाजपा को 46.27 प्रतिशत वोट मिले। राजस्थान में भी भाजपा ने 115 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस से सत्ता छीनी। पूर्वोत्तर से एक बार पुनः कांग्रेस का सफाया हुआ। भारतीय जनता पार्टी का यह राष्ट्रीय महाधिवेशन इस भव्य विजय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता है और उनका अभिनंदन करता है। राष्ट्रीय महाधिवेशन इस भव्य विजय के लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का भी अभिनंदन करता है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा

भारत ने नवंबर-दिसंबर और जनवरी के महीने में पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन देखा है। गांव-गांव मोदी की गारंटी की गाड़ी जाती थी, और गांव में जो कोई लाभार्थी रह गया हो तो उसको ढूंढ़ती थी। और पूरे देश में लाखों गांव में भारत सरकार सीधी उनके पास गई हो, ऐसा आजादी के 75 साल में पहली बार हुआ है। इस यात्रा के दौरान 50 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड दिए गए। 50 लाख से ज्यादा लोगों ने बीमा योजनाओं के लिए आवेदन किया। 33 लाख से ज्यादा नए लाभार्थी पीएम किसान योजना से जोड़े गए। 25 लाख से ज्यादा नए लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड के जोड़े गए। 22 लाख से ज्यादा नए लाभार्थियों ने मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई किया। 10 लाख से ज्यादा लोगों ने पीएम स्वनिधि का लाभ उठाने के लिए आवेदन दिया। करोड़ों-लाखों की ये संख्या किसी के लिए महज आंकड़े हो सकते हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए ये संख्या सिर्फ आंकड़ा नहीं है, एक जीवन है। हम ऐसे संवेदनशील और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का दिल की गहराइयों से अभिनंदन करते हैं।

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में देश की महान सनातन संस्कृति का सम्मान

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व मंच पर सम्मान दिलाने का काम किया है। योग, आयुर्वेद और भारतीय भाषाओं के संरक्षण के साथ-साथ

चाहे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न हो या पद्म पुरस्कार हो, आजादी के बाद पहली बार यह श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में ‘एलीट कैटेगरी’ से बाहर निकला है। पद्म पुरस्कार अब वैसे गुमनाम समाजसेवियों को मिल रहे हैं, समाज में हाशिये पर खड़ी जातियों एवं समुदायों तक ये पहुंच रहे हैं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अब ये पुरस्कार पार्टी, विचारधारा या लॉबीइंग पर नहीं दिए जाते, बल्कि समाज और राष्ट्र के उत्थान में उनके योगदान को देख कर दिए जाते

काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर, करतारपुर कॉरिडोर, पावागढ़ शक्तिपीठ का पुनर्निर्माण और केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं सोमनाथ धाम जैसे सांस्कृतिक केंद्रों के पुनरुद्धार के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है। आज उनके नेतृत्व में भारत की महान सांस्कृतिक विरासत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। तीन दिन पहले ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आबूधाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में भव्य मंदिर का उद्घाटन किया है। यह बदलते भारत का परिचायक है। आज जब भी कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष यहां आते हैं या हमारे प्रधानमंत्री जी दूसरे देशों के दौरे पर जाते हैं तो वे श्रीमद्भगवद्गीता, तुलसी का पौधा या भारतीय संस्कृति से जुड़े प्रतीक चिह्नों को भेंट करते हैं। देश की सांस्कृतिक चेतना को पुनर्स्थापित करने वाले महानायक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह राष्ट्रीय अधिवेशन हार्दिक अभिनंदन करता है।

भारत रत्न और पद्मश्री सम्मान

चाहे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न हो या पद्म पुरस्कार हो, आजादी के बाद पहली बार यह श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में ‘एलीट कैटेगरी’ से बाहर निकला है। पद्म पुरस्कार अब वैसे गुमनाम समाजसेवियों को मिल रहे हैं, समाज में हाशिये पर खड़ी जातियों एवं समुदायों तक ये पहुंच रहे हैं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अब ये पुरस्कार पार्टी, विचारधारा या लॉबीइंग पर नहीं दिए जाते, बल्कि समाज और राष्ट्र के उत्थान में उनके योगदान को देख कर दिए जाते ।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के पांच सपूतों जननायक कर्पूरी ठाकुर जी (मरणोपरांत), किसानों के कल्याण के लिए समर्पित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी (मरणोपरांत), देश में आर्थिक सुधारों का सूत्रपात करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी (मरणोपरांत), प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन जी (मरणोपरांत) और आपातकाल के खिलाफ लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने वाले देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने के निर्णय का भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन स्वागत करता है और इस निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता है।

नया संसद भवन

पिछले साल देश ने गुलामी की दासता से मुक्ति पाते हुए नए संसद भवन का भी शुभारंभ होते हुए देखा। हमने इस नए ‘स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट’ संसद भवन में न्याय के प्रतीक सेंगोल की स्थापना भी होते हुए देखी। लेकिन राष्ट्रीय महत्व और लोकतंत्र के इस भव्य मंदिर के उद्घाटन से भी कांग्रेस सहित ‘इंडी गठबंधन’ ने बायकॉट किया जो कि अत्यंत निंदनीय घटना थी। कांग्रेस की सरकार के दौरान ही नए संसद भवन की जरूरत पर जोर दिया गया था। संसद भवन की नई इमारत ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दृष्टि का एक आंतरिक हिस्सा है और आजादी के बाद पहली बार लोगों की संसद बनाने का एक शानदार अवसर होगा, जो ‘न्यू इंडिया’ की जरूरतों और आकांक्षाओं से मेल खाएगा। हम रिकॉर्ड समय में देश को नया संसद भवन देने के लिए अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम

महिलाओं के कल्याण और उत्थान के लिए जितने काम श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में हुए, उतने कभी भी नहीं हुए। 27 वर्षों से लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने की मांग चली आ रही थी। ‘अमृतकाल’ में नये संसद भवन में प्रवेश करते ही महिलाओं को सक्षम बनाने के उद्देश्य से ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ पारित कर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इतिहास रच दिया। निश्चित ही यह नये व विकसित भारत का प्रतिबिम्ब है। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र की महिलाओं के प्रति कृतज्ञता को दर्शाता है।

भारत में नारी शक्ति राष्ट्र को मजबूत करती है तथा समाज को धारण करती है और देवी ‘मां’ की भांति सदा-सर्वदा उसका पालन पोषण एवं संस्कारित करती है। यदि महिलाएं देश को आगे ले जाने का संकल्प ले लें तो दुनिया की ऐसी कोई शक्ति नहीं जो उन्हें परास्त कर सके। भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन महिलाओं को सशक्त करने के लिए इस ऐतिहासिक अधिनियम को पारित कराने के लिए अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

अंतरिक्ष में देश की उड़ान

भारत ने 2023 में अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी कई कीर्तिमान स्थापित किया। चंद्रयान-III ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरकर विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया। ऐसा करने वाला भारत दुनिया का

देश की आजादी के बाद से ही अंग्रेजों के ज़माने में लागू हुए कानूनों में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसे भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने ख़त्म कर इसकी जगह ‘भारतीय न्याय संहिता 2023’ को स्थापित किया। भारतीय न्याय संहिता 2023 सन् 1860 की पुरानी दंड संहिता की जगह लेगी। यह गुलामी की दासता से मुक्ति की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन इस ऐतिहासिक बदलाव का स्वागत करती है और इसके लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को बधाई देते हुए अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है

पहला देश बना। यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है। केवल चार साल में चंद्रयान-III मिशन का सफल होना बिना आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सहयोग के संभव नहीं था। इतना ही नहीं, भारत ने सफल तरीके से सूर्य का अध्ययन करने हेतु आदित्य L-1 मिशन को लॉन्च कर और इसे लेंगर पॉइंट पर स्थापित कर एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ऐसा कर भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल हो गया जिसने सूर्य का अध्ययन करने के लिए सफलतापूर्वक मिशन लॉन्च किया है। भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन इन महान उपलब्धियों के लिए देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देती है और अपने प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन करता है।

जाति आधारित राजनीति बनाम हर वर्ग का कल्याण

एक ओर ‘इंडी गठबंधन’ जहां जाति आधारित विभाजनकारी राजनीति करने में व्यस्त है, वहीं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में केवल चार ही जातियां हैं— गरीब, किसान, युवा और महिलाएं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की हर योजना के केंद्र में देश के गरीब, किसान, युवा और महिलायें समाहित हैं। यह न केवल इन्हें सशक्त बनाएगा, बल्कि देश को भी दुनिया में अग्रणी बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 81 करोड़ से अधिक लोगों को अगले पांच साल तक मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। संभवत:, इतिहास में यह अपनी तरह का सबसे बड़ा जन-कल्याण कार्यक्रम है। भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन देश से जाति, परिवार और तुष्टीकरण की राजनीति को ख़त्म कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर देश के सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करता है।

भारतीय न्याय संहिता

देश की आजादी के बाद से ही अंग्रेजों के ज़माने में लागू हुए कानूनों में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसे भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने ख़त्म कर इसकी जगह ‘भारतीय न्याय संहिता 2023’ को स्थापित किया। भारतीय न्याय संहिता 2023 सन् 1860 की पुरानी दंड संहिता की जगह लेगी। यह गुलामी की दासता से मुक्ति की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन इस ऐतिहासिक बदलाव का स्वागत करता है और इसके लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को बधाई देते हुए अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

इंटरनेशनल इयर ऑफ़ मिलेट्स

सदियों तक मिलेट यानी मोटे अनाज (श्री अन्न) भारत के मुख्य आहार रहे, लेकिन धीरे-धीरे ये मोटे अनाज बिलकुल हाशिए पर चले गए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिलेट्स के रूप में मनाया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मिलेट्स को ‘श्री अन्न’ की संज्ञा दी। ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किया गया। एशिया में उपजने वाला 80 प्रतिशत से अधिक मिलेट्स का उत्पादन भारत में होता है। इससे भारत के छोटे किसानों को बहुत फायदा होगा, साथ ही यह लोगों को स्वस्थ रखने में भी मदद करेगा। भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन मिलेट्स के प्रति पूरे विश्व को एक मंच पर लाने और इसे बढ़ावा देने के लिए अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

हिमाचल में भीषण प्राकृतिक आपदा

बीते साल हिमाचल प्रदेश ने भीषण प्राकृतिक आपदा को झेला है। इसमें जान-माल की काफी क्षति हुई। भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन हिमाचल प्रदेश में इस आपदा के पीड़ित लोगों और परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है। जिस त्वरित गति से श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को मदद उपलब्ध कराई, वह सराहनीय है। हमारे गृह मंत्री जी ने भी तुरंत ही आवश्यक कदम उठाये। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी लगातार स्थानीय सरकार के साथ संपर्क में रहे, प्रभावित इलाकों का दौरा किया और सहायता उपलब्ध कराने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को इसके लिए साधुवाद देता है।

मेरी माटी—मेरा देश

बीते साल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘मेरी माटी – मेरा देश’ जैसा देशभक्ति का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अखिल भारतीय सम्पर्क पहल का

कांग्रेस के समय कृषि के लिए कुल वार्षिक बजट होता था— 25 हजार करोड़ रुपये। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में कृषि कल्याण का बजट है सवा लाख करोड़ रुपये। कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 7 लाख करोड़ रुपये का धान और गेहूं किसानों से खरीदा था। मोदी सरकार ने 10 वर्षों में करीब 18 लाख करोड़ रुपए का धान, गेहूं खरीदा है। कांग्रेस सरकार ने दलहन और तिलहन की खरीदी नाम मात्र की। हमने सवा लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का दलहन और तिलहन खरीदा है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के एकाउंट में भेजे गए। पीएम फसल बीमा योजना में 1.5 लाख करोड़ रुपया किसानों को दिया गया है

लक्ष्य देश के हर घर तक पहुंचना रहा। राष्ट्रव्यापी अभियान ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले नाम-अनाम देश के सभी सपूतों को सम्मानित किया गया। अभियान के दौरान देशभर के 4419 ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। देश के हर कोने से मिट्टी एकत्र की गई, जिसे एक कलश में रखकर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर समारोहपूर्वक अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक में स्थापित किया गया। पूरे राष्ट्र को देशभक्ति के एक सूत्र में पिरोने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन हार्दिक अभिनंदन करता है।

संदेशखली, पश्चिम बंगाल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना निंदनीय और भर्त्सनीय
हाल ही में एक घटना ने पूरे देश को झकझोर करके रख दिया है। पश्चिम बंगाल के संदेशखली से दिल दहलाने वाली भयावह घटना सामने आई है। आजाद भारत में इतना बर्बर और इतनी दर्दनाक घटना हम में से किसी ने भी नहीं सुनी थी। यह न केवल पश्चिम बंगाल को कलंकित करने वाली घटना है, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। जिस तरह से एक महिला मुख्यमंत्री के संरक्षण में पल रहे उनके नेताओं और उसके गैंग द्वारा महिलाओं की मान-मर्यादा का चीरहरण किया गया, वह एक सभ्य समाज की निशानी तो कतई नहीं हो सकती। भारतीय जनता पार्टी इस वीभत्स घटना की कड़ी निंदा करती है और अपराधियों पर अविलंब कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।

किसान कल्याण

कांग्रेस के समय कृषि के लिए कुल वार्षिक बजट होता था— 25 हजार करोड़ रुपये। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में कृषि कल्याण का बजट है सवा लाख करोड़ रुपये। कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 7 लाख करोड़ रुपये का धान और गेहूं किसानों से खरीदा था। मोदी सरकार ने 10 वर्षों में करीब 18 लाख करोड़ रुपए का धान, गेहूं खरीदा है। कांग्रेस सरकार ने दलहन और तिलहन की खरीदी नाम मात्र की। हमने सवा लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का दलहन और तिलहन खरीदा है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के एकाउंट में भेजे गए। पीएम फसल बीमा योजना में 1.5 लाख करोड़ रुपया किसानों को दिया गया है। पहली बार देश में मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बना, पशुपालन के लिए अलग मंत्रालय बना। पहली बार पशुपालक को, मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया, ताकि कम ब्याज से उसको बैंक से पैसा मिल सके वो अपना कारोबार बढ़ा सके। हमने फुट एंड माउथ disease से पशुओं को बचाने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए हैं, पहले कभी सोचा नहीं था किसी ने। किसान कल्याण का एक नया अध्याय लिखने के लिए यह राष्ट्रीय महाधिवेशन अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत करता है।

अर्थव्यवस्था की उड़ान

भारत वर्तमान में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। भारत ने 10 वर्षों में फ्रैजाइल 5 से टॉप 5 का सफ़र तय किया है। भारत अब 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। 2047 से पहले ‘विकसित भारत’ का सपना जरूर साकार होगा क्योंकि ये ‘श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी’ है। हमारी सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर हाल के वर्षों में लगातार दुनिया में सबसे अधिक बनी हुई है। हमारा विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है। पीएम गति शक्ति योजना, प्रोडक्ट लिंक इंसेंटिव जैसी योजनाओं ने देश की अर्थव्यस्था की काफी मजबूत किया है। डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, मुद्रा योजना, रोजगार मेला, पर्यटन नीति, ड्रोन पॉलिसी, डिफेंस कॉरिडोर, फ्रेट कॉरिडोर, इकॉनोमिक कॉरिडोर जैसे कई इनिशिएटिव ने देश में रोजगार के असीम अवसर उत्पन्न किये हैं। रोजगार मेला के तहत कुछ ही महीनों में अब तक लगभग 8 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है।

बैंकिंग क्षेत्र में सराहनीय पुनरुद्धार हुआ है और पूरे वित्तीय क्षेत्र की सेहत में सुधार हुआ है। सकल एनपीए सितंबर 2023 में दशक के निचले स्तर 3.2% पर है, जो 2017-18 में अपने चरम मूल्य 11.2% से काफी कम है। पिछले तीन वर्षों में भारत लगातार 7+% की वृद्धि दर से आगे बढ़ रहा है। 2014-24 के दौरान औसत सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 7.1% है।

मुद्रा योजना में सरकार ने 46 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए हैं, जिससे भारी संख्या में रोजगार का सृजन हुआ है। स्टैंड-अप इंडिया के तहत नया व्यवसाय शुरू करने के लिए लगभग 2.15 लाख महिला/एससी/एसटी उद्यमियों को लगभग 49,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण स्वीकृत किया गया। 63.4 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत संपार्श्विक-मुक्त ऋण के रूप में ₹10,000 करोड़ प्रदान किए गए। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक कलाकारों और शिल्पकारों के परिवारों को कौशल प्रशिक्षण और संपार्श्विक-मुक्त ऋण सहित शुरू से अंत तक समग्र सहायता प्रदान की जा रही है। इससे हाशिये पर विकास से दूर रही जातियों को विकास की मुख्यधारा में लाया जा रहा है

2014 में लगभग सभी स्मार्टफोन आयात करने के बाद भारत में स्मार्टफोन के घरेलू उत्पादन में 11 गुना वृद्धि देखी गई और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्माता बन गया है, जिसने पिछले साल अकेले 1,00,000 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन का निर्यात किया था।

Apple, Samsung, Motorola, Google जैसे वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांडों सहित प्रत्येक वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड भारत को अपना पसंदीदा विनिर्माण आधार बना रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की दूरदर्शी सेमीकॉन इंडिया नीतियों के बल पर वैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गज भारत में पैकेजिंग और फैब्रिकेटिंग सेमीकंडक्टर संयंत्रों के लिए संयंत्र स्थापित कर रहे हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, औद्योगिक, दूरसंचार और अन्य विनिर्माण क्षेत्रों को और बढ़ावा दे रहा है। जीएसटी में राज्यों का हिस्सा भी पहले की तुलना में काफी बढ़ा है।

यूपीए की सरकार में पिछली एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गई सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में काफी मंदी आई थी, चाहे वह स्वर्णिम चतुर्भुज, ग्राम सड़क योजना या उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम गलियारे हों। निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में कई बड़ी और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं या तो निरंतर ‘निर्माणाधीन’ स्थिति में थीं या बंद कर दी गई थीं। बड़ी संख्या में खोई हुई और विलंबित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया गया है, जैसेकि सरयू नहर (43 वर्षों के बाद पूरी हुई)। बोगीबील ब्रिज (16 साल बाद), कोसी ब्रिज (86 साल बाद), ज्वार हवाई अड्डा (16 साल बाद), बीदर कलबुर्गी रेल लाइन (17 साल बाद) योजना भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में पूरी हुई। सरकार ने कोयला क्षेत्र को प्रभावी ढंग से साफ कर दिया है और ‘वन नेशन, वन ग्रिड, वन फ्रीक्वेंसी’ ने ऊर्जा आवश्यकता और आपूर्ति की गई ऊर्जा के बीच अंतर को 2013-14 में 4.2% से घटाकर 2023-24 में केवल 0.3% कर दिया है।

मुद्रा योजना में सरकार ने 46 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए हैं, जिससे भारी संख्या में रोजगार का सृजन हुआ है। स्टैंड-अप इंडिया के तहत नया व्यवसाय शुरू करने के लिए लगभग 2.15 लाख महिला/एससी/एसटी उद्यमियों को लगभग 49,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण स्वीकृत किया गया। 63.4 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत संपार्श्विक-मुक्त ऋण के रूप में ₹10,000 करोड़ प्रदान किए गए। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक कलाकारों और शिल्पकारों के परिवारों को कौशल प्रशिक्षण और संपार्श्विक-मुक्त ऋण सहित शुरू से अंत तक समग्र सहायता प्रदान की जा रही है। इससे हाशिये पर विकास से दूर रही जातियों को विकास की मुख्यधारा में लाया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी विजन से करीब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं। अब हमारी सरकार ने अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

उद्यम और उद्यम असिस्ट पोर्टल पर लगभग 3.5 करोड़ एमएसएमई पंजीकृत हैं। एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी योजना के तहत गारंटी के रूप में पिछले कुछ वर्षों में लगभग 25 लाख करोड़ रुपये (2014 से पहले की तुलना में 6 गुना अधिक) स्वीकृत किए गए हैं। स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम भारत में विचारों से लेकर नवप्रवर्तन तक का लांचपैड बन गया है। डिफेंस सेक्टर में भारत ने एक्सपोर्ट के अब तक के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार राफेल हमारे लड़ाकू बेड़े में शामिल हुआ। आजादी के 70 साल बाद भी देश के 18 करोड़ गांवों में बिजली नहीं थी। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने हर गांव, हर घर को बिजली से जोड़ा।

2014 में देश में केवल नाम-मात्र के ही स्टार्ट-अप्स थे, आज 1 लाख 20 हजार 310 स्टार्ट-अप्स हैं। मतलब आजादी के 70 साल में देश में केवल गिने-चुने स्टार्ट-अप्स बने, जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के केवल 10 साल में लगभग 1 लाख 20 हजार स्टार्ट-अप्स बने। यानी मोदी सरकार के हर साल में देश में 12 हजार स्टार्ट-अप्स बने। साथ ही आज 110 से अधिक भी है।
2016 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से हर खेत तक पानी पहुंचाने का ऐलान किया। 2014 में 36.7% भूमि सिंचाई के अंतर्गत आती थी, आज 51 प्रतिशत से अधिक भूमि सिंचित है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 75 वंदे भारत ट्रेन से देश के हर कोने को जोड़ने का भी ऐलान किया था। अब तक 41 वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने लड़कियों के लिए सैनिक स्कूल, नेशनल हाइड्रोजन मिशन का भी एलान किया था। हर एक योजना पर काम चल रहा है।

कांग्रेस सरकार में प्रतिदिन लगभग 69 किमी सड़क बनती थी, जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में 130 किमी सड़क प्रतिदिन बन रही है। 2014 में देश में रेल लाइन की कुल लम्बाई 22,048 किमी थी, जो केवल 10 साल में बढ़कर 55,198 किमी हो गई है। 2014 में देश में एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 680 किमी थी, आज यह 4,067 किमी है। 2014 में देश की प्रति व्यक्ति आय 86,467 रुपये थी, आज यह ₹ 1,72,000 रुपए है। आजादी से 2014 तक देश के केवल 55 प्रतिशत गांव ही पीएम ग्राम सड़क योजना से जुड़े थे, आज 10 साल में 4 लाख किमी से अधिक ग्रामीण सड़कें बनाकर यह आंकड़ा 99 प्रतिशत तक पहुंच गया है। आजादी से 2014 तक देश में केवल 7 AIIMS थे, आज 22 हैं। IIMs 13 से बढ़कर 20 हुआ है, IITs की संख्या 16 से बढ़कर 23 हुई है। मेडिकल कॉलेज 387 से बढ़कर 660 हुए हैं और इसमें सीटों की संख्या भी दोगुनी हुई है।

भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अटूट श्रद्धा और विश्वास व्यक्त करता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा निश्चित तौर पर 370 सीटों पर जीत का आंकड़ा पार करेगी और एनडीए 400 के पार जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन इस बात में अटूट विश्वास व्यक्त करता है कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार 3.0 देश में विकास के गति को और तेज करते हुए सफलता के नए रिकॉर्ड बनाएगी

मुद्रा योजना, स्वनिधि योजना, स्वाबलंबन योजना, पीएलआई, गतिशक्ति योजना, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया जैसे इनिशिएटिव से युवाओं को आगे बढ़ने का एक खुला आसमान मिला। देश को आर्थिक रूप से सबल बनाने और दुनिया में अग्रणी बनाने हेतु यह राष्ट्रीय महाधिवेशन अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

कोविड प्रबंधन

पहले हम किसी भी महामारी या बीमारी के टीके के लिए इम्पोर्ट पर निर्भर रहते थे। कई-कई बीमारियों के टीके के लिए तो देश को दशकों तक तरसना पड़ता था। कोविड के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से केवल 9 महीने में ही दो-दो विश्वस्तरीय स्वदेशी टीका डेवलप हुआ और उसका इम्प्लीमेंटेशन भी हुआ। रिकॉर्ड समय में 220 करोड़ से अधिक डबल डोज वैक्सीनेशन हुआ। करोड़ों लोगों को कोविड का तीसरा डोज भी दिया गया और यह पूरा वैक्सीनेशन कार्यक्रम श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से आम नागरिकों के हित में ‘फ्री ऑफ़ कॉस्ट’ चलाया गया। विपक्ष ने वैक्सीन की गुणवत्ता पर देश के वैज्ञानिकों पर तमाम तरह के प्रश्न चिह्न लगाए, लेकिन देश की जनता ने उनकी एक न सुनी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देश के जन-जन ने कोरोना के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई को लड़ा, कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित किया और भाजपा ने ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत मानवता की सेवा की अनुपम मिसाल पेश की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना काल में समग्र भारतवर्ष को सुरक्षित किया, उनके लिए मुफ्त भोजन और दवाइयों का प्रबंध किया, डॉक्टरों तथा हेल्थ वर्कर्स के साथ लगातार बात कर उनका उत्साहवर्धन किया। भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को अपने यशस्वी प्रधानमंत्री पर गर्व है।

2024 में लगातार तीसरी बार, मोदी सरकार

भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अटूट श्रद्धा और विश्वास व्यक्त करता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा निश्चित तौर पर 370 सीटों पर जीत का आंकड़ा पार करेगी और एनडीए 400 के पार जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन इस बात में अटूट विश्वास व्यक्त करता है कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार 3.0 देश में विकास के गति को और तेज करते हुए सफलता के नए रिकॉर्ड बनाएगी। भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन अपने सर्वोच्च नेता और देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को विश्वास दिलाता है कि पार्टी का पूरा संगठन, एक-एक कार्यकर्ता समर्पित भाव से उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए कटिबद्ध है ताकि 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार हो सके।

वंदे मातरम्! भारत माता की जय!!