पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री लालकृष्ण आडवाणी को दी बधाई!

भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा।

भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीन फरवरी को कहा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और भारत रत्न से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। अपने समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक श्री लालकृष्ण आडवाणी का भारत के विकास में योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनका संसदीय योगदान हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरा रहा है। आडवाणी जी की सार्वजनिक जीवन में दशकों पुरानी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं। उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले।”

लालकृष्ण आडवाणी ने ‘भारत रत्न’ देने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

‘भारत रत्न’ सम्मान से सम्मानित किये जाने पर श्री लालकृष्ण आडवाणी ने एक प्रेस बयान जारी कर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह बेहद विनम्रता और कृतज्ञता के साथ ‘भारत रत्न’ स्वीकार करते हैं। इस बयान में उन्होंने कहा िक यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी सम्मान है, जिनकी मैंने अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा करने का प्रयास किया। जब मैं 14 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में एक स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुआ, तबसे मैंने केवल एक ही इच्छा रखी— जीवन में मुझे जो भी कार्य सौंपा जाए, उससे अपने प्यारे देश की समर्पित और नि:स्वार्थ सेवा की जा सके। जिस चीज ने मेरे जीवन को प्रेरित किया है वह आदर्श वाक्य है— “इदं न मम” ─ “यह जीवन मेरा नहीं है। मेरा जीवन मेरे राष्ट्र के लिए है।”

उन्होंने आगे कहा, “आज मैं उन दो व्यक्तियों को कृतज्ञतापूर्वक याद करता हूं जिनके साथ मुझे करीब से काम करने का सम्मान मिला— पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी। मैं अपनी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिनके साथ मुझे सार्वजनिक जीवन में अपनी पूरी यात्रा के दौरान काम करने का सौभाग्य मिला। मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों, विशेषकर अपनी प्रिय दिवंगत पत्नी कमला के प्रति भी अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त करता हूं। वे मेरे जीवन में शक्ति और स्थिरता का सबसे बड़ा स्रोत रही हैं। मुझे यह सम्मान प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मेरा हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर मेरा एक ही विचार है कि हमारा महान देश महानता और गौरव के शिखर पर प्रगति करे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताई खुशी



श्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के फैसले पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा बधाई देते हुए कहा, ”भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का निर्णय अत्यंत सु:खद और उत्साहवर्धक है। इस निर्णय के लिए मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं और आडवाणी जी को बधाई देता हूं।”

इस घोषणा से बेहद प्रसन्न हूं: अमित शाह



केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘एक्स’ के माध्यम से श्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ”हमारे वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा से बेहद प्रसन्नता हुई। आडवाणी जी का जीवन देश और देशवासियों की नि:स्वार्थ सेवा के लिए समर्पित रहा है। देश के उपप्रधानमंत्री जैसे विभिन्न संवैधानिक दायित्वों पर रहते हुए उन्होंने अपने मजबूत नेतृत्व से देश की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता के लिए अभूतपूर्व कार्य किया। आडवाणी जी को भारतीय राजनीति में प्रामाणिकता के मानक स्थापित करने वाले राजनेता के रूप में जाना जाता है। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने देश, संस्कृति एवं जनता से जुड़े मुद्दों के लिए अथक संघर्ष किया। पार्टी और विचारधारा में उनके अतुलनीय योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का निर्णय भी करोड़ों देशवासियों का सम्मान है।”

आडवाणी जी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “हम सभी के प्रेरणास्रोत और देश के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय हमारे भीतर खुशी का संचार करने वाला है। वह राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। रक्षा मंत्री ने आडवाणीजी के लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान विभिन्न भूमिकाओं में उनके देश के विकास एवं राष्ट्र निर्माण में दिये महत्वपूर्ण योगदान को अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायक बताया। उन्होंने आगे कहा कि श्री आडवाणी ने भारत की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उन्होंने अपनी विद्वता, संसदीय एवं प्रशासनिक क्षमताओं से देश एवं लोकतंत्र को मजबूत किया है। उन्हें भारत रत्न सम्मान मिलना हर भारतीय के लिए खुशी की बात है। मैं इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं और आडवाणी जी को बधाई देता हूं।”