प्रधानमंत्री ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी को स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख संतों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया तथा पूजा विधि व आरती में भी भाग लिया। उद्घाटन से पहले श्री मोदी ने मंदिर में कृत्रिम रूप से तैयार की गईं गंगा और यमुना नदियों में जलार्पण किया।

बीएपीएस हिंदू मंदिर के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे याद है, जब मैं 2015 में यूएई में जब यहां आया था और तब मैंने महामहिम शेख मोहम्मद से इस मंदिर के विचार पर चर्चा की थी। मैंने भारत के लोगों की इच्छा उनके सामने रखी, तो उन्होंने पलक झपकते ही उसी पल मेरे प्रस्ताव के लिए हां कर दिया। उन्होंने मंदिर के लिए बहुत कम समय में ही इतनी बड़ी जमीन भी उपलब्ध करवाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मंदिर के निर्माण में यूएई की सरकार की जो भूमिका रही है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, लेकिन इस ‘भव्य मंदिर’ का स्वप्न साकार करने में अगर सबसे बड़ा सहयोग किसी का है तो मेरे ब्रदर महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद का है। मुझे पता है कि यूएई के राष्ट्रपति की पूरी गवर्मेंट ने कितने बड़े दिल से करोड़ों भारतवासियों की इच्छा को पूरा किया है और इन्होंने सिर्फ यहां नहीं 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के दिल को जीत लिया है।

27 एकड़ में फैला यह भव्य मंदिर करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसका निर्माण नागर शैली में किया गया है। इसकी ऊंचाई 32.92 मीटर, लंबाई 79.86 मीटर और चौड़ाई 54.86 मीटर है। मंदिर के बाहरी हिस्से में 96 घंटियां लगाई गई हैं और मंदिर में सात शिखर हैं।