यही समय है, सही समय है

| Published on:

व्यापक दृष्टि, भविष्योन्मुखी कार्य-योजनाएं एवं ‘विकसित भारत’ के दृढ़ संकल्प से प्रेरित भाजपा संकल्प पत्र- ‘मोदी की गारंटी 2024’ का पूरे देश में स्वागत हुआ है। भाजपा संकल्प पत्र जारी होते ही इसकी समग्रता, देश की अंतर्निहित शक्तियां एवं अपार संभावनाओं की गहरी समझ, देश के लोगों की असीमित क्षमता पर विश्वास एवं एक दशक पूर्व जो असंभव प्रतीत होता था, उसको संभव कर दिखाने की दृष्टि के कारण देशभर में इसकी प्रशंसा हो रही है। ‘मोदी की गारंटी 2024’ ने जन-जन की आकांक्षाओं एवं स्वप्नों को अनेक अभिनव कार्यक्रमों, परिवर्तनकारी योजनाओं एवं प्रेरक लक्ष्यों के माध्यम से भाजपा के संकल्प में संजोया गया है। संकल्प पत्र के केंद्र में जहां लोगों की वर्तमान आवश्यकताएं हैं, वहीं इसकी दृष्टि नए क्षितिजों को छूती है और उसके पार भी जाती है। संकल्प पत्र केवल बड़ा नहीं सोचता, बल्कि उन बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करना संभव भी कर रहा है। यह आत्मविश्वास से परिपूर्ण राष्ट्र के कार्यक्रम एवं योजनाएं हैं जो अपने लिए बड़े लक्ष्यों को निर्धारित कर उनके लिए अथक परिश्रम करने के लिए कृतसंकल्पित है। ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में प्रस्तुत भाजपा संकल्प पत्र देश को परिवर्तनकारी यात्रा के दूसरे चरण में ले जाने के लिए तत्पर है, जिससे ‘विकसित भारत’ के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

भाजपा संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी 2024’ के रूप में जारी हुआ है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस अवसर पर ठीक ही कहा है कि ‘मोदी की गारंटी का अर्थ है गारंटी पूरा होने की गारंटी।’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई एवं दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने अपनी अद्भुत उपलब्धियों से पूरे विश्व को चमत्कृत कर दिया है। 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकालना, युवाओं के लिए असीमित संभावनाओं के द्वार खोलना, अन्नदाताओं का सशक्तीकरण, वीमेन लेड डेवलपमेंट की दिशा में देश को बढ़ाना, धारा 370 का निरस्तीकरण, महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं तीन तलाक पर कड़े कानून, सीएए का कार्यान्वयन, नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करना और इसी प्रकार के अनेक ऐतिहासिक कार्य आज ‘विकसित भारत’ के स्वप्न का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।

भाजपा संकल्प पत्र ने अनेक चुनौतियों के आधुनिक तकनीक एवं नई प्रौद्योगिकियों के जरिए दूरदर्शितापूर्ण एवं अनुपम समाधान प्रस्तुत किए हैं। जीरो-इलेक्ट्रिसिटी बिल प्राप्त करने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बिजली बिल तो शून्य होगा ही, साथ ही लाभार्थी की आय में भी वृद्धि होगी। गैस सिलेंडर की जगह अब पाइपलाइन से हर बड़े शहर एवं कस्बे को जोड़ने से आमजन को सस्ती गैस उपलब्ध होगी। देशभर में चार्जिंग स्टेशन का तंत्र विकसित होने से न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ेगा परंतु इससे युवाओं के लिए अनेक ‘ग्रीन-जॉब्स’ उपलब्ध होंगे। अब तक अत्यंत सफल रही मुद्रा एवं स्वनिधि योजना के विस्तार से महिला एवं निम्न आय वर्ग की उद्यमशीलता को नए पंख लगेंगे और उनके लिए समृद्धि के द्वार खुलेंगे। संकल्प-पत्र में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर के लिए भी ‘आयुष्मान भारत’ के लाभ का मोदी की गारंटी है। भारत को न्यूट्रीशन एवं खाद्य-प्रसंस्करण हब बनाने, किसान समृद्धि केंद्र खोलने, नैनो यूरिया को बढ़ावा देने जैसी अनेक भविष्योन्मुखी योजनाओं की मोदी की गारंटी से न केवल पूरे कृषि जगत में व्यापक परिवर्तन आएगा, बल्कि देश के ‘अन्नदाता’ वैश्विक स्पर्धा में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगे।

भारत, वर्तमान में एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। अमृतकाल में देश के भविष्य को पूरी तरह से बदलने का सुनहरा अवसर आज सबके सामने है। सामूहिक प्रयास एवं अटूट प्रतिबद्धता के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ के स्वप्नों को साकार करने का संकल्प लिया है। इन प्रयासों में हर परिवार, हर गांव, हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है, आज कोई भी अछूता नहीं है। सोशल, फिजिकल एवं डिजिटल अवसंरचना की दृष्टि के साथ नए सैटेलाइट नगर, सुदृढ़ विमानन क्षेत्र, देश के चारों भाग में बुलेट ट्रेन के साथ-साथ सुरक्षा, खाद्य तेल एवं ऊर्जा आयात में आत्मनिर्भरता की मोदी की गारंटी से देश में युवाओं के लिए नए संभावनाओं एवं ग्रीन-जॉब्स जैसे अनेक अवसरों के द्वारा खुलेंगे। संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कई देशों के मध्य युद्ध, उथल-पुथल एवं तनाव के संदर्भ में ठीक ही कहा है कि आज भारत को एक मजबूत सरकार की आवश्यकता है जो विदेश की धरती पर भी अपने नागरिकों की सुरक्षा तथा देश का भविष्य सुरक्षित रखने की गारंटी हो। पिछले दस वर्षों की चमत्कारिक उपलब्धियों के आलोक में यदि देखा जाए, तब इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत का समय आ चुका है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों में—
‘यही समय है, सही समय है,
भारत का अनमोल समय है।’

                                                                              shivshaktibakshi@kamalsandesh.org