यह बजट गांव, गरीब व किसानों का बजट है : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत प्रत्येक भारतीय के सर्वांगीण विकास के सपने को समर्पित आम बजट, 2017 की सराहना की और इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली को देश की जनता और भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई दी।
बजट की सराहना करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर तो यह बजट देश के गांव, गरीब और किसानों का बजट है। वहीं दूसरी ओर, यह स्टार्ट-अप के जरिये युवा प्रोफेशनल्स के लिए बहुत सारी संभावनाओं को तलाश करने वाला बजट भी है। उन्होंने कहा कि यह बजट इनकम टैक्स में रियायतों के द्वारा मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा फायदा दिलाने वाला बजट है, साथ ही हाउसिंग फंड बढ़ाए जाने से मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लोगों का अपने घर का सपना साकार हो सकेगा।

श्री शाह ने कहा कि 2014 में हमने राजनीति के अंदर से काले धन के दुष्प्रभाव को नेस्तनाबूद कर पारदर्शिता लाने का जो वादा किया था, उस वादे को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज देश की जनता के सामने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि 70 सालों से देश की राजनीति में काले-धन का जो दुष्प्रभाव रहा, उसने भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दिया और साथ-ही-साथ हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली में कई सारे दूसरे दूषणों को भी पैदा किया। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक दलों के कैश में चंदा लेने की सीमा को 20,000 रुपये से घटा कर 2,000 करके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में एक नए युग की शुरुआत की है, इसके लिए मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।