भाजपा की प्रचंड विजय सुनिश्चित करें : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 8 एवं 9 सितंबर 2018 को डाॅॅॅ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में संपन्न हुई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने बैठक के पहले दिन 8 सितंबर को सारगर्भित एवं दूरदर्शी अध्यक्षीय भाषण किया। श्री शाह ने अपने उद्बोधन में जहां संगठन को और सशक्त बनाने पर बल दिया, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन–जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। भाजपानीत केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विकास के कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट हो भाजपा की प्रचंड विजय सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
हम अध्यक्षीय भाषण का मुख्य अंश यहां प्रकाशित कर रहे हैं:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया और विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

श्री शाह ने कहा कि श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के देहावसान के बाद पहली बार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि श्री अटल जी के देश के विकास में और पार्टी के प्रति योगदान को शब्दों में वर्णन करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इस बैठक के माध्यम से न केवल अटल जी को याद करते हैं, बल्कि उनके बताये रास्ते पर चलने के विनम्र प्रयास का संकल्प भी लेते हैं। उन्होंने कहा कि उनके देहावसान से न केवल भाजपा बल्कि पूरे देश के सार्वजनिक जीवन में जो रिक्तता आई है, इसे भर पाना असंभव है। उन्होंने कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अटल जी एक संवेदनशील कवि, अजातशत्रु नेता, भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रधानमंत्री और भारतीय भाषाओं के प्रेमी होने के साथ-साथ वे एक जन्मजात देशभक्त थे। उन्होंने कहा कि अटल जी के निधन से संसद ने पांच दशकों तक लोकतंत्र के मंदिर में जनता की आवाज बनने वाले जागरूक सदस्य को खो दिया है। उन्होंने कहा कि अटल जी की स्वीकृति न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि सभी दलों में व्यापक रूप से थी।

उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी तीन बार प्रधानमंत्री बने और अपने 6 साल के कार्यकाल के दौरान ऐसे कई फैसले उन्होंने लिए जो लंबे समय तक याद रखे जायेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद की संख्या को सीमित करना, राज्यसभा के चुनाव को पारदर्शी बनाना, डोनर मंत्रालय का गठन करके उत्तर-पूर्व के विकास को प्राथमिकता देना, जनजाति मंत्रालय का अलग से गठन करना, छोटे राज्यों का गठन कर वहां विकास की गति को आगे बढ़ाना; ऐसे ही कुछ प्रमुख फैसले हैं। उन्होंने कहा कि अमेरीकी दवाब के बावजूद 1998 में गोपनीय तरीके से परमाणु विस्फोट और कारगिल विजय के माध्यम से श्रद्धेय अटल जी ने भारतवर्ष को पूरे विश्व में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में अटलजी का नाम अमर रहेगा, वे सच्चे अर्थों में न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि पूरे भारतवर्ष के शिखर पुरुष थे। उन्होंने कहा कि श्री अटल जी और आडवाणी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ी और उनके ही आशीर्वाद से आज 70% भूभाग पर भारतीय जनता पार्टी को जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आज अटलजी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके कार्य, संदेश और प्रेरणा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केरल सदी की सबसे भयानक बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी और विचार परिवार के कार्यकर्ता पूरी संवेदना और सेवा भावना के साथ केरल की जनता के साथ खड़े हैं और उनकी सेवा में तत्परता के साथ लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है।

श्री शाह ने कहा कि पिछली कार्यकारिणी बैठक से लेकर आज तक के दौरान देश में हुए लगभग सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी विजय यात्रा को जारी रखी है। उन्होंने कहा कि गुजरात, हिमाचल, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में हमें विजयश्री प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल में तो हमें 50% से अधिक वोट मिले हैं, नागालैंड में हमने पहली बार सबसे अधिक 12 सीटें जीती हैं और हमारे उपमुख्यमंत्री बने हैं, मेघालय में भी हम सरकार में सहयोगी हैं और त्रिपुरा में तीन चौथाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार गठित हुई है जहां पहले हम एक भी सीट जीत नहीं पाते थे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सबसे बड़े दल के रूप में उभरे, हमें 104 सीटों पर विजय प्राप्त होने के साथ सबसे अधिक वोट मिले, बहुमत से केवल हम 6 सीटें दूर रहे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता का जनादेश भारतीय जनता पार्टी के साथ है, इसमें कोई संदेह नहीं है।

श्री शाह ने कहा कि देश के 70% भू-भाग पर जनता ने भारतीय जनता पार्टी को देश की सेवा करने का अधिकार दिया है, यह हमारे लिए काफी आनंद का विषय है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां देश की जनता भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ खड़ी है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष भ्रांतियां और झूठ फैलाने का कुत्सित प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि संसद के पिछले सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर सदन में गतिरोध उत्पन्न करने की कुचेष्टा की, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने पहले ही दिन यह निर्णय ले लिया कि हम विपक्ष के इस झूठे अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे और विपक्ष को बेनकाब करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तब लाया जाता है, जब सरकार अल्पमत में आ जाए या जनता में सरकार के प्रति भारी जनाक्रोश हो, सड़कों पर जनता द्वारा सरकार के कामकाज के खलाफ आंदोलन हो रहे हों, भ्रष्टाचार और घोटाले हो रहे हों, लेकिन मोदी सरकार के लिए ऐसा कुछ भी नहीं था। उन्होंने कहा कि देश की जनता 2014 से भी अधिक दृढ़ता के साथ भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ अडिग भाव से खड़ी है, हम दो तिहाई बहुमत के साथ सदन में विजयी हुए। उन्होंने कहा कि जब इतने बड़े बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव गिरा तो कांग्रेस एवं उनके सहयोगी दलों के पास बोलने के लिए कोई शब्द ही नहीं बचा और जनता को भी यह मालूम पड़ा कि विपक्ष किस प्रकार सरकार के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष देश में जातिवाद, तुष्टीकरण और सरकार के खिलाफ दुर्भावना की राजनीति कर रहा है लेकिन देश की जनता हर चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब दे रही है। सत्ता प्राप्ति की स्वार्थसिद्धि के लिए विपक्ष के महागठबंधन बनने की चर्चा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन एक ढकोसला मात्र है। उन्होंने कहा कि 2014 में भी ये सभी दल हमारे ही खिलाफ चुनाव लड़े थे और हारे थे। 2019 में इन्हें 2014 से भी बड़ी हार मिलने वाली है। उन्होंने पार्टी के नेताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के झूठे प्रचार का डटकर सामना करें और जनता के बीच उनको बेनकाब करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमारे खिलाफ चाहे कितना भी दुष्प्रचार करे, हम विकास के मार्ग पर अनवरत चलते रहेंगे और विकास के प्रति हमारी आस्था और गहरी होती रहेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछली कार्यकारिणी बैठक से इस बैठक तक मोदी सरकार ने विकास के कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि 70 सालों से किसानों की समर्थन मूल्य को बढ़ाने की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों के पसीने के मूल्य और देश के विकास में उनके योगदान को भलीभांति जानती है और उनकी समस्याओं को भी समझती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुने से भी अधिक की वृद्धि कर किसानों की आय को दुगुना करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाने का काम किया है।

आयुष्मान भारत योजना की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘आयुष्मान भारत’ के माध्यम से देश के 10 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों के 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का निर्णय लिया है, जो इतने बड़े व्यापक स्तर पर विश्व की पहली ऐसी योजना है। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को इस योजना को नीचे तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए ताकि अधिकाधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने की वर्षों से पड़ी लंबित मांग को पूरा करने का ऐतिहासिक कार्य भी मोदी सरकार ने ही किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसमें भी अड़ंगा लगाने की कोशिश की, राज्य सभा में तो उन्होंने इस विधेयक को पारित ही होने नहीं दिया था, लेकिन जनता के आशीर्वाद से हम इस विधेयक को दोनों सदनों से पारित कराने में कामयाब रहे।

पिछले लगभग एक वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था के मानचित्र पर हुए व्यापक बदलाव की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की कमान संभाली, तब हम अर्थव्यवस्था की वैश्विक सूची में 9वें स्थान पर थे, जबकि आज हम 6ठे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हम तेज गति से विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में अर्थव्यवस्था में इतनी बड़ी छलांग कभी नहीं लगाई जा सकी। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में हमने 8.2% की दर से विकास दर हासिल कर फिर से दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था का गौरव हासिल किया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की 60% से अधिक आबादी अर्थतंत्र की मुख्यधारा से काफी समय तक वंचित रही। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवा देश के सुदूर गांव, गरीब, दलित, पिछड़े तबके तक पहुंच ही नहीं पाती थी, अब पोस्ट ऑफिस को पेमेंट बैंक में तब्दील कर दिए जाने से अर्थव्यवस्था में व्यापक और सकारात्मक बदलाव होंगे और विकास की मुख्यधारा से ये जुड़ पायेंगे।

कृषि क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र में आमूल-चूल विकास किया है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, यूरिया की किल्लत को सदा के लिए ख़त्म की योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड के इम्प्लीमेंटेशन से लैब को लैंड तक पहुंचाने की योजना, ई-मंडी के माध्यम से फसलों की क्रय-बिक्री के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और प्रधानमंत्री फसल बीमा से कृषि की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रति देश के नागरिकों में जागरूकता फैलाने का भी अनुरोध किया और कहा कि हमें किसानों को फसल बीमा दिलवाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का जिक्र करते हुए कहा कि वर्षों से लंबित परियोजनाओं को गति देकर सरकार ने देश के बड़े भू-भाग को खेती के लिए उपयुक्त बनाने का कार्य किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तीन लाख से अधिक फर्जी कंपनियों को बंद करके काले धन के संग्रह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है और बेनामी संपत्ति के लिए कड़े क़ानून बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से इनकम टैक्स में लगभग दोगुना वृद्धि हुई है और टैक्स कलेक्शन 6.38 लाख करोड़ से बढ़कर 10.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह जीएसटी के लागू होने से भी प्रक्रिया काफी आसान हुई है। साथ ही, टैक्स कलेक्शन में भी काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की तुलना में अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने काफी उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि JAM के उपयोग से पारदर्शी व्यवस्था की नींव रखी गई है जिससे 33 हजार करोड़ रुपये के मूल्य सामान की खरीदी महज 11 हजार करोड़ रुपये में ही की गई है जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के विकास की दिशा बदली है और 126 से अधिक लोक-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों तक विकास को पहुंचाने की योजना कार्यान्वित की है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से लगभग 5.5 करोड़ गैस सिलिंडर वितरित किये गए हैं, लगभग एक करोड़ घर का निर्माण किया गया है, 6.5 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है, बिजली से वंचित लगभग 18 हजार गांवों और सवा दो करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई है, जेनरिक दवाई की दुकान से गरीबों को सस्ती दवाइयां मुहैया कराई जा रही है और मिशन इन्द्रधनुष योजना के माध्यम से 18 करोड़ से अधिक गरीब बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का महती कार्य अंजाम दिया गया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार द्वारा देश के लगभग 65 हजार गांवों में सात लोक-कल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा करने का अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और 2019 के लोक सभा चुनाव के पहले-पहले हम देश के लगभग 1 लाख 20 हजार गांवों में इन सभी सातों योजनाओं को शत-प्रतिशत क्रियान्वित करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर आज तक किसी भी कांग्रेस सरकार ने समस्या मुक्त गांव की कल्पना नहीं की जबकि मोदी सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के ‘अंत्योदय’ सिद्धांत पर चलते हुए गांवों को समस्यामुक्त करने का बीड़ा उठाया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व मंच को भारत को प्रतिनिधित्व करते हुए देख कर सभी भारतवासी गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व जलवायु सम्मेलन में भारत की निर्णायक भूमिका, दाभोस परिषद् का उद्घाटन भाषण देने का सम्मान और अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में भारत की बढ़ती भूमिका प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की वैश्विक स्वीकृति है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व एक स्वर से आज यह कह रहा कि आने वाली सदी भारत की है, इसमें कोई संशय नहीं है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘मेक इन इंडिया’ का नारा देते हैं तो कांग्रेस पार्टी ‘ब्रेक इन इंडिया’ में यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि जातिवाद का जहर घोलकर राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी को जनता उचित जवाब देगी।

राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि NRC पर हमारा मत बिलकुल स्पष्ट है। एक-एक घुसपैठिये की पहचान की जायेगी और उन्हें भारत से बाहर किया जाएगा। देशहित के ऊपर वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी की साजिश को देश के जनता भलीभांति जानती है, कांग्रेस पार्टी देश की जनता के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। उन्होंने कहा कि जब हमने एनआरसी पर कड़ा रुख इख्तियार किया, तो कांग्रेस पार्टी को अपने कदम वापस खींचने पड़े। उन्होंने कहा कि हम सिटिजनशिप एक्ट लेकर आये हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के धार्मिक रूप से प्रताड़ित हिंदू, बौद्ध, सिख और इसाई शरणार्थियों को भारत में शरण दी जायेगी, उन्हें भारत की नागरिकता भी दी जायेगी और सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल पर भी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में विपक्ष वोटबैंक की राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई इस्लामिक देशों में भी ट्रिपल तलाक को तलाक दे दिया गया है, लेकिन भारत में विपक्ष इसे तलाक देने के लिए तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य सभा में कांग्रेस ने ट्रिपल तलाक को ख़त्म करने वाले क़ानून को लटकाकर रखा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह एनआरसी पर कांग्रेस को अपने कदम वापस करने पर मजबूर होना पड़ा, इस विषय पर भी उन्हें अपने कदम वापस खींचने पड़ेंगे, क्योंकि यह महिलाओं के सम्मान और उनकी सुरक्षा से जुड़ा विषय है।

देश में माओवादियों की गिरफ्तारी की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग पकड़े गए हैं, उन्होंने देश को अस्थिर करने के लिए भारी हथियार खरीदने, नक्सलवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने और देश के प्रधानमंत्री की हत्या करने की साजिश जैसे गंभीर आरोप हैं लेकिन पूरी निर्लज्जता के साथ विपक्ष राष्ट्र के खिलाफ काम करने वाले ऐसे लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए मैं महाराष्ट्र सरकार और राज्य प्रशासन को बधाई देता हूं जिस दृढ़ता के साथ उन्होंने देश की सुरक्षा की दिशा में कड़े कदम उठाये हैं। उन्होंने विपक्ष को देश की सुरक्षा के ऊपर वोटबैंक की राजनीति को तरजीह दिए जाने के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि देश की जनता पूरे घटनाक्रम को देख रही है और वह इस अपराध के लिए विपक्ष को कभी माफ़ नहीं करेगी।

श्री शाह ने कहा कि आने वाले समय में पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में हमारी स्थिति पिछली बार से भी अधिक मजबूत हुई है। इन पांचों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी बड़े विजय की ओर अग्रसर है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट हो भाजपा की प्रचंड विजय सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव भी अब दूर नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज देश के 19 राज्यों में हमारी सरकार है और जिन राज्यों में हमारी सरकार नहीं हैं, उनमें हम दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का पूर्ण भरोसा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में हम दुनिया के सबसे लोकप्रिय और परिश्रमी नेतृत्व में चुनाव में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम 2019 के लोक सभा चुनाव में पिछली बार से भी अधिक बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे, 2019 के चुनाव में हमारी विजय निश्चित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उन 120 लोक सभा सीटों पर जीत दर्ज करने का आह्वान किया, जहां भारतीय जनता पार्टी अभी जीत नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव में हमारी विजय सर्वोच्च नहीं है, बल्कि 2019 के चुनाव में हमारा सर्वोच्च आना बाकी है।