कांग्रेस में विकास के नाम पर चुनाव लड़ने का दम नहीं : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 अक्टूबर को गांधीनगर, गुजरात में एक पखवाड़े तक चली दो गुजरात गौरव यात्राओं के समापन और चुनावी विजय यात्रा के प्रारंभ के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक गुजरात गौरव महासम्मेलन को संबोधित किया और गुजरात की जनता से राज्य के विकास एवं भविष्य की मंगल कामना के लिए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को परिश्रम की पराकाष्ठा का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग आपके ताकत को जानते हैं या नहीं, मुझे नहीं पता लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता के सामर्थ्य और संकल्प से भली-भांति अवगत हूं। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में अनगिनत संकटों व झंझावातों का सामना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित एवं पार्टी के विकास के लिए कई आंदोलनों के माध्यम से देश भर में सत्याग्रह किया।

श्री मोदी ने कहा कि एक तरफ वंशवाद में पली-बढ़ी पार्टियां हैं, तो दूसरी तरफ आदर्शों और विचारों को लेकर संकल्पबद्ध कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का इतना विशाल केसरिया महाकुंभ मैंने कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का यज्ञ होता है और लोकतंत्र के सभी सिपाही एवं लोकतंत्र को आगे बढ़ाने वाले मतदाता इस यज्ञ के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत एवं पवित्र बनाने के उद्देश्य के साथ जुड़ते हैं, लेकिन सतयुग और रामायण एवं महाभारत के कालखंड के समय से ही हम सुनते आए हैं कि जब भी यज्ञ होता है तो रुकावट डालने वाले आते ही हैं। उन्होंने कहा कि सतयुग हो या कलयुग, यज्ञ में अड़चनें पैदा करने वाले तो आएंगे ही, लेकिन यज्ञ के प्रति समर्पित लोग संकल्पित होकर इस चुनाव यज्ञ को सफल बनाते ही रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने धनबल, बाहुबल और वंशवाद के बल पर चलनेवाली पार्टियों की कई सरकारें देखी हैं, लेकिन इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी ने शत-प्रतिशत लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी को चलाने का काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने हिंदुस्तान के हर कोने में भाजपा के विजय ध्वज को फहराया है। 2014 के लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के परिणाम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने उस वक्त कहा था कि इस चुनाव के मैन ऑफ़ द मैच श्री अमित शाह हैं। उन्होंने कहा कि फिर उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के परिणाम आये, भाजपा को इतनी बड़ी विजय प्राप्त होगी, इसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि जिस दिन उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के परिणाम आये थे, राजनीतिक विश्लेषकों ने उसी दिन यह कह दिया था कि विपक्ष को 2019 का लोक सभा चुनाव भूल कर 2024 की चिंता करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गुजरात और गुजरात वासियों से भेदभाव करती आई है। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नर्मदा योजना का शिलान्यास किया था, लेकिन यह योजना कांग्रेस को हमेशा चुभती थी क्योंकि इसकी कल्पना सरदार वल्लभ भाई पटेल ने की थी। इसलिए इस योजना को कांग्रेस ने अधर में लटका कर रखा और तिस पर बेशर्मी से हमसे पूछते हैं कि नर्मदा योजना पूरी क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर की वजह से वो चिढ़ गए हैं, झूठ की भी कोई हद होती है, गुजरात के बच्चे-बच्चे को पता है कि नर्मदा के लिए हमने कितनी कुर्बानियां दी हैं। पालीतणाका डैम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो पालीतणाका डैम में कैनाल के निर्माण का भी काम पूरा नहीं करा पाई। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नहर सिंचाई योजना शुरू की जिससे आज गुजरात के हर खेत में पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में 40 साल से प्रोजेक्ट लटके पड़े थे, क्योंकि काम पूरा करना इनके स्वभाव में ही नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद में प्रोजेक्ट पास हो जाने के बावजूद 40 साल तक वे प्रोजेक्ट्स ऐसे ही पड़े रहे, हमने ऐसे बंद पड़े 12 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए।

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जेहन में विकास के प्रति नफरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास विकास के मापदंडों पर लड़ने का साहस ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एक ही चीज की आदत लगी है और वह है भ्रष्टाचार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता, उनका परिवार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा रहा। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और परिवार का मुखिया जमानत पर जेल से बाहर हों, वे गुजरात का विकास भला कैसे कर सकते हैं! उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमानती पार्टी है, क्योंकि कांग्रेस के मुखिया खुद जमानत पर बाहर हैं और भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर बाहर आए नेताओं के साथ मंच साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को बचाना और वंशवाद को जिंदा रखना, यही कांग्रेस का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि मुझे गुजरात की जनता और उनकी दूरदर्शिता पर पूर्ण भरोसा है।

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की स्थिति इतनी ही अच्छी थी, तो क्या कारण है कि उनकी पार्टी के 25% विधायक पार्टी को छोड़ गए? उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर हमेशा से भागती रही है। उन्होंने कहा कि मेरी बड़ी इच्छा थी कि कांग्रेस कभी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े, लेकिन वे लगातार सांप्रदायिक जहर और जातिवाद के सहारे चुनाव लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि मुझे आशा थी कि इस बार कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन इस बार भी ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक बार फिर मैं इस मंच से कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि आइये और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़िये, कांग्रेस को लोगों को भ्रमित करने का खेल बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे लिए विकासवाद की जंग है, जबकि कांग्रेस के लिए वंशवाद की जंग और मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि एक बार फिर से विकासवाद जीतने वाला है और वंशवाद हारने वाला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का जब कोई भी हथकंडा नहीं चला तो विकास को ही गाली देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि गांवों को सड़क नहीं चाहिए, बच्चों को स्कूल नहीं चाहिए और जनता को पानी और बिजली नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि ये विकास के बिना कैसे संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि नेहरू एक बार ज्योति संघ के कार्यक्रम में गए थे, लोग कहते हैं कि वहां वो ज्योति संघ भूल कर बार-बार जनसंघ बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस का कांपना बहुत स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी हमें महात्मा गांधी का हत्यारा कहा, कभी शहरी पार्टी कहा, कभी दलित विरोधी पार्टी कहा, लेकिन कांग्रेस का कोई भी आरोप हम पर नहीं टिक सका। उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा दलित सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं, सबसे ज्यादा आदिवासी सांसद भी भाजपा के हैं, सबसे ज्यादा किसान सांसद बीजेपी के हैं और जनता ने बार-बार कांग्रेस को नकार कर उनके आरोपों का पूरे ताकत से जवाब दिया है।

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस GST को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी का निर्णय पार्लियामेंट अथवा प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि जीएसटी काउंसिल के सदस्य करते हैं, इसमें तो भारत सरकार का 30वां हिस्सा होता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी का फैसला भारतीय जनता पार्टी ने अकेले नहीं किया, बल्कि सभी राज्यों की सत्तारूढ़ दलों ने किया, कांग्रेस भी उसमें शामिल थी और इसलिए जीएसटी के नाम पर कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां झूठा प्रचार कर रही हैं। कांग्रेस को इस मुद्दे पर बोलने का कोई हक़ नहीं है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में अगर कोई खामी है, तो यह सरकार जनता की सरकार है, वह उस खामी को दूर करने का प्रयत्न करेगी और हमने ऐसा किया भी है। जीएसटी के फायदों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश को फायदा होने वाला है और इससे एक राष्ट्र, एक देश का स्वप्न साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कांग्रेस को क्या तकलीफ है, दुख रहा है पेट और कूट रहे हैं सिर, नोटबंदी में उनके पैसे गए ना। उन्होंने कहा कि नोटबंदी में शेल कंपनियां पकड़ी गईं, 3 लाख करोड़ संदेह के घेरे में हैं, 2 लाख 10 हज़ार कंपनी को ताले लगा दिए। कोई हलचल नहीं हुई, केवल 5 हज़ार कंपनियों ने 15 दिन में चार हज़ार करोड़ बैंकों में जमा कराए, क्या यह पैसा गरीबों का नहीं था? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 8 नवंबर को ब्लैक मनी से मुक्ति का पर्व, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी ब्लैक डे मनाएगी।

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस में विकास के नाम पर चुनाव लड़ने का दम नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जवाब का सवाल मांगते हैं, इन्हें इतना पता नहीं कि सवाल पहले आता है। उन्होंने कहा कि सवाल का जवाब तो दे सकता हूं, लेकिन जवाब का सवाल कैसे दिया जा सकता है, जिन्हें ये समझ नहीं है, वे भला गुजरात का विकास क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि 6.5 करोड़ गुजराती का एक ही मंत्र होना चाहिए- हूं विकास छूं, हूं गुजरात छूं।