नहीं रहे द्रमुक अध्यक्ष करुणानिधि

| Published on:

द्रमुक अध्यक्ष श्री एम. करुणानिधि का लंबी बीमारी के बाद 7 अगस्त को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। श्री करुणानिधि 94 साल के थे। पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे श्री करुणानिधि काफी समय से बीमार चल रहे थे। बीते 27 जुलाई को तबियत बिगड़ने के बाद चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

श्री करुणानिधि को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एच. डी. कुमारस्वामी, केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनरई विजयन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के. चन्द्रशेखर राव और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चन्द्रबाबु नायडू सहित देशभर से तमाम बड़े नेताओं श्रद्धांजलि दी ।

एम. करुणानिधि का जीवन गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित था : नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री एम. करुणानिधि के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, ‘के. करुणानिधि के निधन से मैं बहुत दु:खी हूं। वह देश के वरिष्ठतम नेताओं में से थे। हमने एक बड़े जनाधार वाला नेता, एक ऊर्जावान विचारक, एक निपुण लेखक तथा एक ऐसा निष्ठावान व्यक्ति खो दिया है जिसने अपना सारा जीवन गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था।’

श्री मोदी ने कहा, ‘करुणानिधि क्षेत्रीय आकांक्षाओं के साथ ही देश की प्रगति के लिए भी हमेशा तत्पर रहे। वे तमिल लोगों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित रहे और हमेशा यह कोशिश की कि तमिलनाडु की आवाज को हमेशा गंभीरता से लिया जाए।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे कई अवसरों पर करुणानिधि जी के साथ बात करने का मौका मिला, राजनीति की उनकी समझ और समाज कल्याण से जुड़े कार्यों को महत्व दिए जाने की उनकी सोच सबसे अलग थी। वे पूरी तरह से लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लिए समर्पित थे। उनके द्वारा आपातकाल का कड़ा विरोध हमेशा याद किया जाएगा।’

श्री मोदी ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं करुणानिधि जी के परिवार और उनके समर्थकों के साथ है। भारत और खासकर तमिलनाडु उनकी कमी को हमेशा महसूस करेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

एम. करुणानिधि एक उत्कृष्ट राजनेता एवं प्रतिबद्ध समाजसेवी थे : अमित शाह

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने अपने शोक-संदेश में कहा कि देश के अनुभवी राजनेता एवं तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे डीएमके प्रमुख श्री एम. करुणानिधि के निधन का समाचार प्राप्त हुआ। मैं उनके आकस्मिक निधन से अत्यंत दु:खी हूं। वे एक उत्कृष्ट राजनेता एवं प्रतिबद्ध समाजसेवी थे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री करुणानिधि की जीवन यात्रा काफी प्रभावशाली रही है। वे पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर रहने के साथ-साथ जीवन के शुरुआती दौर में उन्होंने कई किताबें, उपन्यास, नाटकों और तमिल फिल्मों के लिए संवाद भी लिखे। 1975 में देश पर थोपे गए आपातकाल के दौरान उनके संघर्ष को कोई भी नहीं भूल सकता।

श्री शाह ने कहा कि श्री करुणानिधि अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाने वाले एक जुझारू नेता के रूप में सदैव याद किये जायेंगें। उनके निधन से तमिलनाडु में राजनीति का एक युग समाप्त हो गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में मैं ईश्वर से श्री करुणानिधि जी के परिवार एवं उनके अनुयायियों को इस असीम कष्ट को सहन करने की शक्ति, साहस और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।