भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 मार्च को ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरुआत की। अपने ट्वीट में श्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे हर भारतीय एक चौकीदार है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अक्सर स्वयं को ऐसा ‘चौकीदार’ बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा, लेकिन कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता से ग्रसित रहने की पुरानी आदत है। इसके नेता ‘चौकीदार’ शब्द को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। इससे पूर्व भी 2014 के लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस नेताओं द्वारा अपमानजनक ढंग से श्री नरेन्द्र मोदी पर ‘चायवाला’ टिप्पणी की गई थी, जिसका देशभर में विरोध हुआ था। इस बार भी भाजपा ने ‘चौकीदार’ को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा अमर्यादित बयानबाजी के विरोध में ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरुआत की है, जिससे बड़ी संख्या में लोग तेजी से जुड़ रहे हैं।

यह अभियान श्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत और निर्णायक नेता वाली छवि को और ज्यादा निखार रहा है। इसमें श्री मोदी ने आम आदमी को कहा कि उनका चौकीदार देश की सेवा में अडिग खड़ा है, लेकिन वो अकेला नहीं है। देश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाला चौकीदार है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति देश की प्रगति के लिए जमकर मेहनत कर रहा है, इसलिए सोशल मीडिया पर हर भारतीय बोलेगा ‘मैं भी चौकीदार’।

‘मै भी चौकीदार’ ट्वीट करने के ठीक एक दिन बाद ही श्री मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपने नाम के साथ चौकीदार जोड़कर चौकीदार नरेन्द्र मोदी नाम रख लिया। इसके तुरत बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर अपने नाम के साथ चौकीदार जोड़ लिया। कुछ घंटों में ही मंत्रियों और सांसदों ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया।

‘मैं भी चौकीदार’ अभियान में दो दिनों के अंदर ही 2 मिलियन ट्वीट हो चुके थे। इस पर कुल 16,800 मिलियन इंप्रेशन आए। प्लेजेस भी अब तक 5 लाख से ऊपर रहे। मोदीजी का ट्वीट किया हुआ वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगभग 10 मिलियन बार देखा गया। ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन दुनियाभर में एक दिन और भारत में लगातार दो दिनों तक टॉप ट्रेंड कर रहा था। ट्विटर और फेसबुक पर नेट यूजर्स ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगाना शुरू कर दिया। आम नेटीजन के बीच भी ‘हैशटैग मैं भी चौकदार’ वायरल हो गया।

इस अभियान के तहत एक और वीडियो जारी किया गया जिसमें जीवन के हर क्षेत्र से आए लोगों को देश के सजग प्रहरी के तौर पर ‘चौकीदार’ बनते दिखाया गया है। ताकि मोदीजी की ही तरह देश के लिए वह अपने हिस्से का योगदान दे सकें।

रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘अपने देश के चौकीदारों के तौर पर कैशलेस वित्तीय ट्रांजैक्शन के जरिए हम स्वच्छ अर्थव्यवस्था के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
दशकों से भ्रष्टाचार और कालेधन के प्रकोप से देश पर बुरा असर पड़ा है। बेहतर भविष्य के लिए इसे खत्म करने का समय आ गया है। ‘हैशटैग मैं भी चौकीदार’ ‘हैशटैग चौकीदार फिर से’।’

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने भी इस अभियान से जुड़ा एक वीडियो जारी किया जिसमें लोगों को आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जिसने स्वच्छता को नैतिक मूल्य बनाया वह चौकीदार कहलाया। अपने पूरे दिल से कहिए- ‘चौकीदार फिर से।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने लिखा कि देश बदला, विश्वास बदला। हर व्यक्ति में एक चौकीदार मिला। वहीं, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया कि 2013 के मुकाबले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में सदाबहार वनों का क्षेत्रफल 293 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है। नदियों का प्रदूषण कम करने के लिए 18 प्रभावी ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए। गंगा और उसकी सहायक नदियों पर 44 जल निगरानी स्टेशन स्थापित किए गए।
केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया कि गंदगी, भ्रष्टाचार और सामाजिक कुरीतियों से देश को मुक्त कराने के लिए जो कोई भी अपना योगदान दे रहा है, वह चौकीदार है।