प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों के साथ की मुलाकात

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 31 मई को हैदराबाद हाउस में बांग्लादेश के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद अब्दुल हामिद से भेंट की। दोनों राजनेताओं ने इस बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा उत्कृष्ट स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। भारत के दौरे पर आए राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री शेख हसीना, जो अपनी पूर्व प्रतिबद्धता के कारण निजी तौर पर यहां आने में असमर्थ थीं, की ओर से दी गई बधाई से प्रधानमंत्री श्री मोदी को अवगत कराया ।
उन्होंने बांग्लादेश की सरकार की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी को बांग्लादेश का दौरा करने के लिए दिए गए आमंत्रण से अवगत कराया, जिसे सहर्ष स्वीकार कर लिया गया। प्रधानमंत्री ने यह बात रेखांकित की कि बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के दौरान बना द्विपक्षीय रिश्ता अब भी भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी (2020 में) और बांग्लादेश की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ (2021) को समुचित ढंग से मनाने के लिए किए जा रहे संयुक्त प्रयासों के हिस्से के रूप में भारत और बांग्लादेश के आपसी संबंधों को नए मुकाम पर ले जाने की अहमियत पर विशेष जोर दिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ 31 मई को अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के.पी. शर्मा ओली ने आम चुनाव में प्रधानमंत्री श्री मोदी की पार्टी की प्रचंड जीत पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री ओली का धन्यवाद किया और भारत एवं नेपाल के बीच पारंपरिक रूप से जारी घनिष्ठ एवं बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए नेपाल के साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने 31 मई को अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान आम चुनाव में हालिया शानदार जीत के बाद पदभार फिर से ग्रहण करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने भूटान के महामहिम सम्राट के साथ-साथ भूटान की जनता की ओर से भारत के प्रधानमंत्री एवं आम जनता को दी गई शुभकामनाओं से भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को अवगत कराया।

प्रधानमंत्री डॉ. लोटे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार के साथ मिल-जुलकर निरंतर काम करने को लेकर आशान्वित हैं। इस संबंध में उन्होंने जल्द से जल्द भूटान की यात्रा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फिर से आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने और शुभकामनाएं देने के लिए भूटान के प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भारत भूटान के साथ पनबिजली क्षेत्र में सहयोग सहित अपनी विकास साझेदारी को काफी अहमियत देता है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ 31 मई को अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने श्री मोदी को एक शानदार जनादेश प्राप्त करने तथा उनके पुन: निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ का धन्यवाद किया और सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय तथा स्थायी संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री मैत्रीपाला सिरीसेना ने हाल में सम्पन्न आम चुनावों में भाजपा की अभूतपूर्व जीत के बाद प्रधानमंत्री के रूप में फिर से कार्यभार ग्रहण करने पर 31 मई को श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और अपने क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समारोह में उपस्थित होने और उनकी शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति सिरीसेना को धन्यवाद दिया। उन्होंने श्रीलंका के साथ मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को और आगे ले जाने के प्रति अपनी सरकार का संकल्प दोहराया।
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति श्री सूरोनबे जीनबेकोव ने 31 मई को गर्मजोशी से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और 13-15 जून, 2019 तक होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन तथा एक द्विपक्षीय यात्रा के लिए किर्गिस्तान आने का निमंत्रण दिया।