अमित शाह ने पहली वर्चुअल रैली ‘बिहार जनसंवाद’ को संबोधित किया

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने 7 जून को बिहार में पहली वर्चुअल रैली ‘बिहार जनसंवाद’ को संबोधित किया। श्री शाह ने कहा कि बिहार में श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य देश के लोगों को जोड़ना है और कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है। 

  • श्री शाह ने कहा कि जनता कर्फ्यू भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के अंदर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि देश के एक नेता की अपील पर कोई पुलिस बल प्रयोग किए बगैर पूरे देश ने घर के अंदर रहकर अपने नेता की अपील का सम्मान किया।
  • उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने छह साल के अंदर करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रकाश लाने का एक प्रयास किया है, जिसका सबसे बड़ा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो मेरे पूर्वी भारत के लोगों को हुआ है। आवास, बिजली, बैंक खाते, स्वास्थ्य सेवाएं, गैस सिलेंडर, शौचालय, ये सब तो मोदी सरकार 2014-2019 तक के कार्यकाल में ही दे चुकी थी। 2019 में मोदी सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय गठित करके देश के 25 करोड़ लोगों के घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने की योजना शुरू की।