देश में कोरोना वायरस मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 41 प्रतिशत हुई

| Published on:

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 48 हजार पांच सौ 34 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 41 प्रतिशत हो चुकी है।

  • स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान तीन हजार दो सौ 34 लोग कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से होने वाली मृत्‍यु दर घटकर तीन दशमलव शून्‍य दो प्रतिशत रह गई है।
  • नीति आयोग के सदस्‍य (स्‍वास्‍थ्‍य) डॉ. वी. के. पॉल ने बताया कि अभी तक 14 हजार स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केन्‍द्र बनाए जा चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि समय रहते लॉकडाउन करने के निर्णय से देश में कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में मदद मिली। कोविड संक्रमण के दोगुना होने की दर पहले जहां तीन दशमलव चार दिन थी वहीं अब यह 13 दशमलव तीन दिन हो गई है।
  • डॉ. पॉल ने कहा कि कोरोना के सक्रिय मामले अब कुछ राज्‍यों, शहरों और जिलों तक सीमित रह गए हैं।