संस्कृति पर्व पत्रिका के विशेषांक ‘भारत 1946-2020, नोआखाली से दिल्ली तक’ के ई-संस्करण का लोकार्पण

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने 15 मई को वीडियो काफ्रेंसिंग के द्वारा संस्कृति पर्व पत्रिका के विशेषांक भारत 1946-2020, नोआखाली से दिल्ली तक’ के ई-संस्करण का लोकार्पण किया। इस विशेषांक में भारत रत्न महामना श्री मदन मोहन मालवीय जी का अंतिम वक्तव्य, जो 1946 के कल्याण विशेषांक में छपा था, उसे पुनः प्रकाशित किया जा रहा है।

  • श्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि संस्कृति पर्व पत्रिका भारतीय संस्कृति, दर्शन, साहित्य एवं अध्यात्म के विषयों पर केन्द्रित है। देश मे विगत कुछ महीनों में ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनके कारण यह विशेषांक विशेष वाचनीय है।
  • श्री शाह ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार ने जिस तरह गीता प्रेस से कल्याण का प्रकाशन किया, उसी तरह संस्कृति पर्व उनकी जैसी विचार शैली और आध्यात्मिक पत्रकारिता को आगे बढ़ा रहा है।