कोविड-19 को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए : नितिन गडकरी

| Published on:

केंद्रीय एमएसएमई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 20 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘गोवा जनसंवाद रैली’ को संबोधित किया।

श्री गडकरी के भाषण के प्रमुख बिंदु :

  • केवल भारत ही नहीं है जो कोविड-19 का सामना कर रहा है बल्कि पूरी दुनिया पर इसका प्रभाव पड़ा है किंतु इसे संकट के समय एक अवसर के तौर पर लिया जाना चाहिए। लोगों को भय से ऊपर उठना चाहिए और परिस्थितियों की वजह से निराश नहीं होना चाहिए।
  • हमने आजादी से पहले और उसके बाद कई चुनौतियों का सामना किया और उन पर विजय प्राप्त की। उनकी तुलना में यह (कोविड-19) चुनौती बड़ी नहीं है। हमें आशावादी होना चाहिए और अपना भरोसा डिगने नहीं देना चाहिए। नकारात्मकता का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
  • मोदी सरकार ने गोवा के संदर्भ में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय सहायता और मछुआरों के लिए विशेष योजनाओं को मंजूरी दी है।
  • भारत आर्थिक मुश्किलों पर पार पा लेगा और महाशक्ति बनकर उभरेगा।