प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र के विकास पथ पर अमिट छाप छोड़ी: नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अगस्त को भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। 

  • श्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि ‘भारत रत्न’ श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर भारत शोक-संतप्त है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। एक उत्कृष्ट विद्वान, एक महान राजनीतिज्ञ, जिन्हें सभी दलों और समाज के सभी वर्गों का सम्मान प्राप्त था।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री प्रणब मुखर्जी ने दशकों तक अपने राजनीतिक जीवन के दौरान प्रमुख आर्थिक और रणनीतिक मंत्रालयों में प्रभावी योगदान दिया। वह एक उत्कृष्ट सांसद थे।
  • श्री मोदी ने कहा कि मैं 2014 में दिल्ली में नया था। प्रथम दिन से ही मुझे श्री प्रणब मुखर्जी का मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके परिवार, मित्रों, प्रशंसकों और देश भर के समर्थकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।