हम दुनिया को दिशा दे सकते हैं: नितिन गडकरी

| Published on:

केंद्रीय एमएसएमई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 27 जून को राजस्थान ‘जन संवाद’ वर्चुअल  रैली को संबोधित किया। श्री नितिन गडकरी के संबोधन के मुख्य बिंदु:

  • आज पूरी दुनिया में भारत के इंजीनियरों व डॉक्टरों का डंका बज रहा है। इसलिए मुझे विश्वास है कि हमारे अंदर आत्मनिर्भर भारत बनने की क्षमता है। हमारे देश में सर्वाधिक प्रशिक्षित युवा जनसंख्या है। हम दुनिया को दिशा दे सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री जी ने गांव, गरीब, मजदूर, किसान, उद्योग सभी को 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। हमारी कोशिश है कि नए रोजगार का निर्माण हो, इंडस्ट्री में इन्वेस्टमेंट आए, एमएसएमई का एक्सपोर्ट बढ़े और हमारे देश की प्रगति और विकास हो।
  • राजस्थान की प्रगति और विकास के लिए हम दिल्ली, मुंबई एक्सप्रेस हाइवे बना रहे हैं। ये हाइवे राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े वनवासी क्षेत्र से होकर जाता है।