राजीव गांधी फाउंडेशन ने मेहुल चोकसी से पैसा क्यों लिया: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 27 जून को मीडिया ब्रीफिंग में यूपीए शासन के दौरान ‘पीएम नेशनल रिलीफ फंड’ की भारी लूट के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से 10 प्रश्न पूछे।  

  • श्री नड्डा ने पूछा, “डॉ. मनमोहन सिंह ने 1991 के बजट में राजीव गांधी फाउंडेशन को 100 करोड़ रुपये दिए, तब से विभिन्न मंत्रालयों और सार्वजनिक उपक्रमों ने इसे पैसा दिया। मैं डॉ. मनमोहन सिंह से पूछना चाहता हूं कि सोनिया गांधी को क्या छिपाना पड़ रहा है? जनता के धन की इस संगठित और भारी लूट के बारे में उनका क्या कहना है?”
  • क्यों राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा परिवार व ईसाई मिशनरी संगठन ‘वर्ल्ड विजन’ द्वारा संचालित ‘राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट’ को दान दिया गया?
  • आपने मेहुल चोकसी से राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए पैसा क्यों लिया और उसे क्यों लोन दिया? राजीव गांधी फाउंडेशन और मेहुल चोकसी के बीच क्या संबंध है?
  • राजीव गांधी फाउंडेशन को स्थायी पट्टे के रूप में जवाहर भवन जैसी महंगी जगह कैसे मिली?