बलरामजी टंडन भाजपा की पहली पीढ़ी के नेता थे: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 14 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘द्वितीय बलरामजी दास टंडन स्मृति व्याख्यान’ को संबोधित किया। श्री नड्डा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि बलरामजी टंडन से मेरा घनिष्ट संबंध था। हमारी पार्टी के वो पहली पीढ़ी के नेता थे। वो भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। कुछ समय पहले तक वो देश की, जनता की सेवा करते रहे।

  • उन्होंने कहा कि स्व. बलरामजी टंडन का राजनीतिक जीवन काफी लंबा था। जब वो राजनीतिक जीवन में आए, तब पाने के लिए कुछ नहीं था, खोने के लिए सब कुछ था। वो वैचारिक पृष्ठभूमि पर हमारे बीच आए थे। एक विचारधारा के लिए जीवन लगाना और उस विचारधारा के लिए जीना, ये हमें उनसे सीखना चाहिए।
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आपातकाल के दौरान वो पहले दिन ही गिरफ्तार कर लिए गए थे, 19 महीने वो जेल में रहे। कई धाराएं उन पर लगीं, उन्होंने जेल के अंदर रहकर वहां के लोगों का मनोबल बढ़ाने के साथ, परिवार और समाज को संदेश देकर उनका भी मनोबल बढ़ाया।