ममताजी, आप परिवर्तन को नहीं रोक सकती हैं : अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने 9 जून को वर्चुअल रैली के माध्यम से ‘पश्‍चिम बंगाल जन संवाद’ को संबोधित किया।

श्री अमित शाह के भाषण के प्रमुख बिंदु :

  • मैं करोड़ों बंगालवासियों से कहना चाहता हूं कि आपने कम्युनिस्ट और तृणमूल दोनों को आजमाया है। एक मौका भाजपा को दीजिए। हमारी पांच साल की सरकार के बाद बंगाल में भ्रष्टाचार, घुसपैठ, परिवारवाद, बेरोजगारी, आतंक और हिंसा समाप्त हो जाएगी।
  • ममताजी ने प्रवासी मजदूर की ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस नाम दिया। हमने उसे श्रमिक ट्रेन का नाम दिया था। ममताजी ने कोरोना एक्सप्रेस कहकर मजदूरों के जख्मों पर नमक रगड़ दिया। आपने बंगाली श्रमिकों का अपमान किया है। यही कोरोना एक्सप्रेस तृणमूल को एग्जिट करेगी।
  • भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, सिंडिकेट आदि से तृणमूल ने वाममोर्चा को पीछे छोड़ दिया है। ममताजी, आप परिवर्तन को नहीं रोक सकती हैं। 100 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। हिंसा का कीचड़ जितना फैलाओगी, उतना भाजपा का कमल खिलेगा।