कल से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र

| Published on:

संसद का मानसून सत्र कल से शुरू होगा और अगले महीने की पहली तारीख तक चलेगा। कोविड-19 महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सदनों की बैठकें दो पारियों में सुबह नौ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक और शाम तीन बजे से सात बजे तक आयोजित की जाएंगी।पहले दिन को छोड़कर राज्यसभा सुबह की पारी में बैठक करेगी और लोकसभा की बैठकें शाम को होंगी। सत्र के दौरान प्रश्नकाल और सांसदों के निजी विधेयकों के दिन की व्यवस्था को रद्द कर दिया गया है।           

  • शून्यकाल को भी सीमित कर दिया गया है। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों की विज्ञप्तियों में बताया गया है कि सत्र के दौरान कोई अवकाश नहीं होगा। दोनों सदन शनिवार और रविवार को भी बैठक करेंगे।
  • कोविड-19 महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पहली बार रोकथाम के कड़े उपाय किए गए हैं। इन उपायों में सभी सांसदों की स्वास्थ्य जांच, लोकसभा और राज्यसभा की बैठकों का अलग-अलग समय पर आयोजन और दोनों सदनों में सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की वजह से सदस्यों के बैठने के लिए दीर्घाओं और कक्षों में बैठाने की व्यवस्था भी शामिल है।