भारत की एक इंच भी जमीन कोई नहीं छीन सकता : राजनाथ सिंह

| Published on:

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 17 जुलाई को अपने दो दिवसीय दौरे के अवसर पर लेह-लद्दाख़ पहुंचकर सीमावर्ती इलाक़ों का दौरा किया और सेना की लुकुंग चौकी पर जाकर भारतीय सेना के जांबाज जवानों एवं अधिकारियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की।

  • श्री सिंह ने कहा कि जो कुछ भी अब तक बातचीत की प्रगति हुई है, उससे मामला हल होना चाहिए। कहां तक हल होगा, इसकी गारंटी नहीं दे सकता। लेकिन इतना यक़ीन मैं ज़रूर दिलाना चाहता हूं कि भारत की एक इंच ज़मीन भी दुनिया की कोई ताक़त छू नहीं सकती, उस पर कोई कब्ज़ा नहीं कर सकता।
  • उन्‍होंने कहा कि हम अशांति नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं। हमारा चरित्र रहा है कि हमने किसी भी देश के स्वाभिमान पर चोट मारने की कभी कोशिश नहीं की है। भारत के स्वाभिमान पर यदि चोट पहुंचाने की कोशिश की गई तो हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।